Pakistani एक्ट्रेस Mehreen Shah हुई सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार, इंडियन Producer पर लगाया गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistani एक्ट्रेस Mehreen Shah हुई सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार, इंडियन producer पर लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तान की एक्ट्रेस और मॉडल मेहरीन शाह ने पाकिस्तानी डायरेक्टर और इंडियन प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

फिल्म इंडस्ट्री जितनी चकाचौंध से भरी दूर से नजर आती है उतने ही पास से देखने पर ये दुनिया उतनी ही भयानक है। एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में सेक्सुअल हैरेसमेंट एक ऐसा काला सच है जिससे कोई भी फिल्म इंडस्ट्री अछूति नहीं है। फिल्मी दुनिया में कई अभिनेत्रियों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना किया है। बीतें कुछ वक्त से कई एक्ट्रेस ने सामने आकर कई फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।
1673353059 283289142 813648376279012 8704511360003371875 n
वहीं अब इस लिस्ट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक्ट्रेस और मॉडल मेहरीन शाह ने पाकिस्तानी डायरेक्टर और इंडियन प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मेहरीन शाह पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की राइजिंग एक्ट्रेस हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे। 
1673353074 256304155 2962686283949705 4811478630565798614 n
दरअसल, मेहरीन शाह ने पाक डायरेक्ट एहसान अली जैदी और इंडियन प्रोड्यूसर राज गुप्ता पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।  एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया है। अदाकारा ने खुलासा किया है कि अजरबैजान की राजधानी बाकू में एक शूटिंग के दौरान एहसान और राज गुप्ता ने उनके साथ गलत बर्ताव किया।
1673353085 321345575 1297272727795121 1439263643018304598 n
मेहरीन ने अपने वीडियो में बताया कि पाक निर्देशक और इंडियन प्रोड्यूसर के साथ काम करने का अनुभव काफी भयानक रहा है। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्होंने उन दोनों की मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया था तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान मेहरीन को काफी परेशान किया था। इसी के साथ अदाकारा ने कहा कि अपने साथ हुई इस घटना को बताने का उनका मकसद बस इतना ही कि फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली सभी लड़कियां अलर्ट रहें।
1673353099 241195410 829632277737008 7207193248365516248 n
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो डायरेक्ट एहसान अली जैदी के साथ पहली बार काम कर रही हैं और वो उनसे किसी रेफ्रेंस के द्वारा मिली थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान जब उन्होंने उनकी डिमांड मानने से इंकार कर दिया था तो उन लोगों ने उन्हें ना तो खाना दिया और ना ही उनके बीमार पड़ने पर उनको देखा तक नहीं गया।
1673353109 317932281 207833138291082 7548584177943493934 n
वहीं पाक अभिनेत्री ने बताया कि दोनों प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होटल में सेक्स वर्कर को बुलाते हैं। वह ये सब देखकर काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही हैं।  मेहरीन फिलहाल अजरबैजान में हैं और उन्हें पाकिस्तान वापस लौटने के लिए खुद से ही टिकट्स बुक करने होंगे। ऐसे में उन्हें ये डर भी है कि कहीं वो दोनों उनके टिकट्स ना कैंसिल कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।