पाकिस्तान,फ्रांस, कनाडा...इन देशों से मिल रहे एक्टर Vijay Varma को शादी के प्रपोजल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान,फ्रांस, कनाडा…इन देशों से मिल रहे एक्टर Vijay Varma को शादी के प्रपोजल

इन फैन फॉलोइंग में फीमेल्स फैन की संख्या ज्यादा है। लड़कियां विजय के लिए इस हद तक पागल

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा
को आज हर कोई पहचानता है। एक्टर ने अपने दम पर बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया
है। हाल ही में एक्टर की फिल्म डार्लिंग्स नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म में विजय
नेगेटिव किरदार में दिखाई दिए। फिल्म रिलीज के बाद हर तरफ विजय की तारीफ हो रही
है। नेगेटिव किरदार में दिखने के बाद भी एक्टर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ
है। इन फैन फॉलोइंग में फीमेल्स फैन की संख्या ज्यादा है। लड़कियां विजय के लिए इस
हद तक पागल हो गई है कि एक्टर को अब शादी के प्रपोजल मिल रहे हैं। मजे की बात ये
है कि एक्टर ने इन प्रपोजल पर रिस्पांस भी किया है।

1662875941 298221232 2355929674554915 1859508078799835068 n

विजय वर्मा हाल
ही में मिर्जापुर 3 की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस ट्रिप से उन्होंने अपना
एक वीडियो शेयर किया था
, जिसपर लगातार उनकी
शादी के लिए रिश्ते आ रहे हैं। खुद विजय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात
की जानकारी दी है। उन्होंने वेडिंग प्रपोजल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है
, जिसमे लखनऊ की ही एक लड़की ने उनके लिए कमेंट
किया है। इसमें लिखा है
, ‘अब आ ही गए हो तो
घर आ जाओ
, मेरे मम्मी-पापा से हमारी
शादी की बात भी कर लेना।

Vijay Varma's Instagram story

विजय वर्मा के
वीडियो पर वेडिंग प्रपोजल की कतारें लगी हुई हैं। हालांकि
, खास बात यह है कि एक्टर ने भी इन प्रपोजल्स पर सभी को
मजेदार जवाब दिया है। एक फीमेल फैन ने लिखा
, ‘प्लीज आप पाकिस्तान आ जाओ और मेरे मां-पापा से भी शादी की
बात कर लो।
इसके जवाब में
विजय लिखते हैं
, ‘जैसे ही लखनऊ का
शेड्यूल खत्म होगा तो पाकिस्तान आने का प्लान बनाता हूं। मिर्जापुर की शूटिंग तो
होती रहेगी।

1662876220 proposalsss

इसके बाद कनाडा की
एक लड़की ने लिखा
, ‘प्लीज फ्रांस आ
जाओ
, मेरी मां तुम्हारा इंतजार
कर रही है।
इसपर विजय
मजाकिया अंदाज में लिखते हैं
, ‘मैं अपने
पेरेंट्स से ही काफी कम मिल पाता हूं।
इन प्रपोजल्स के बीच मेल फैंस ने कमेंट करते
हुए लिखा है
, ‘ये क्या हो रहा
है
, विजय लड़कियों को समझाओ कि तुम एक एक्टर हो कोई शादी डॉट
कॉम नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।