पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर की इच्छा- बायोपिक में सलमान खान करें उनका रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर की इच्छा- बायोपिक में सलमान खान करें उनका रोल

अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मीडिया से कहा कि वो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान

खिलाड़ियों के रीयल लाइफ को रील लाइफ में उतारना आजकल बॉलीवुड में ट्रेंड बन गया है। कई सारे भारतीय खिलाड़ियों पर बायोपिक बन चुकी है। और, आने वाले दिनों अभी और ऐसी फिल्में आएंगी भी। मगर, बायोपिक को लेकर एक बड़ा विचार पाकिस्तान के क्रिकेट महकमें से भी आया है।  वहां के एक दिग्गज क्रिकेटर ने अपने ऊपर बनने वाली बायोपिक में खुद के रोल के लिए सलमान खान को फिट एक्टर बताया है। और कहा है कि वो चाहता है कि उसका रोल सलमान ही करें। 
1624959962 shoaib akhtar 1580990212
कई बार क्रिकेटर्स भी अपने ब्रैंड इंडोर्समेंट के लिए कलाकारों की तरह लोगों का मनोरंजन करते नजर आते तो वहीं सेलिब्रिटीज भी अपनी टीम बनाकर क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने आते नजर आते हैं। अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मीडिया से कहा कि वो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से अपनी बायोपिक फिल्म करवाना चाहते हैं। 
1624959871 357249 9723790 updates
शोएब ने ये बात पाकिस्तान के पत्रकार को दिए हुए इंटरव्यू के दौरान कही है। शोएब ने कहा, “अगर मेरे जीवन पर कभी बायोपिक फिल्म बनती है तो मेरी ख्वाहिश है कि सलमान खान उसमे मेरा मुख्य किरदार निभाए”। अब फैंस का कहना है कि शोएब और सलमान के अंदाज और पर्सनालिटी को देखा जाए तो इसमें ज्यादा फर्क लेकिन दिल्ली अभी दूर है। 
1624959888 ytt
शोएब ही नहीं उनके बेटे भी बॉलीवुड के काफी शौकीन हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आमिर खान के काम की भी जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि आमिर खान का जादू अब भी कमाल है। दरअसल, अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बेटा आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर के गाने पर काम करता दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अख्तर ने लिखा- बच्चों पर आमिर खान के काम का जादू अब भी असर कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।