Pakistan के सबसे बड़े Honey Trap का पर्दाफाश, एक्ट्रेसेस के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते थे Bajwa! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan के सबसे बड़े Honey Trap का पर्दाफाश, एक्ट्रेसेस के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते थे Bajwa!

रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने ‘सोल्जर स्पीक्स’ नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि पाकिस्तान के जनरल

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक संकट से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाक के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के एक दावे ने पाकिस्तानी सेना से लेकर सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि पाकिस्तान की मुख्य राजनीति से भी ज्यादा हावी वहां की सैन्य राजनीति है। 

1672900210 qewqd

इसी बीच अब पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी आदिल रजा का एक वीडियो पाकिस्तान में सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने ये दावा किया है कि पाकिस्ताानी सेना के आला अधिकारी पाक अभिनेत्रियों का यूज देश के बड़े नेताओं को ‘हनी ट्रैप’ करने के लिए करते थे। रिटायर्ड ऑफिसर के इस खुलासे ने पाकिस्तान में हंगामा मच गया है।

1672900224 dwq

दरअसल, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी आदिल राजा ‘सोल्जर स्पीक्स’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, इसी चैनल पर उन्होंने बताया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज अभिनेत्रियों को अपने खुफिया एजेंसी के मुख्यालय या सेफ हाउस बुलाते थे फिर उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाते थे। उसके बाद वे उन अभिनेत्रियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। जिसके बाद उन अभिनेत्रियों को देश के बड़े नेताओं को फंसाने के लिए उनके पास भेजा जाता था। 

आदिल रजा ने वीडियो में किसी भी अभिनेत्री का नाम खुलकर नहीं लिया है लेकिन उनके नामों के पहले अक्षरों का वीडियो में जरूर जिक्र किया है। आदिल के इस खुलासे ने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है। आदिल ने 4 एक्ट्रेस का जिक्र करते हुए एमएच, एमके, केके और एसए नाम बताए है। इसके बाद से पाक मीडिया में महविश हयात, माहिरा खान, कुब्रा खान और सजल अली के नाम पर चर्चा शुरू हो गई। वहीं आदिल राजा के इन आरोपों पर अभिनेत्रियों बुरी तरह से भड़क गईं हैं। 

1672900118 untitled

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही अटकलों के बीच तीन एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म मॉम में उनकी बेटी के रोल में नजर आने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने ट्वीट कर इस मामले पर दुख जताते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही दुःख की बात है कि हमारा मुल्क बद से बदतर होता जा रहा है। किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना इंसानियत को शर्मिंदा करना है’।

1672899926 screenshot 1

1672899933 kubra khan1

वहीं इस मामले पर एक्ट्रेस कुब्रा खान ने आदिल रजा को तीन दिन में माफी नहीं मांगने और आरोप वापस न लेने पर केस दायर करने की धमकी दी है। इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर महविश हयात ने बयान जारी कर कहा कि जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं, उस पर बेबुनियाद आरोप लगाने में आपको शर्म आनी चाहिए। मैं किसी को भी अपना नाम खराब करने की इजाजत नहीं दूंगी। हालांकि अभी तक इस मामले  में पाक एक्ट्रेस माहिरा खान का बयान सामने नहीं आया है। माहिरा खान पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आई थीं।

1672899913 308899216 651087783397743 2966070717992239336 nइस मामले के सामने आने के बाद पाक फिल्म इंडस्ट्री और सेना तो विवादों में आ गई है। वहीं इस बयान के सामने आते ही रिटायर्ड सैन्य अधिकारी आदिल रजा भी विवादों में घिर गए हैं। वहीं अब अपने बयान को लेकर अपनी चौतरफा आलोचना होने के बाद रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने सफाई पेश की है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने जिन नामों को बताया है, उन नामों से पाकिस्ता न समेत पूरी दुनिया में कई मॉडल और अभिनेत्रियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।