जहां देश और दुनिया
में करीना कपूर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की
अभिनेत्री ने करीना कपूर खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिसकी वजह से
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी सुर्खियों में आ गई है। हिरा मानी का एक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाक अभिनेत्री ने करीना कपूर खान को बॉडी शेम कर दिया है। वीडियो के सामने आने के
बाद पाक एक्ट्रेस को करीना कपूर के फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है।
वीडियो में हिरा मानी और उनके पति एक इंटरव्यू में बैठे नजर आ रहे है। जहां
एक्ट्रेस ने अपने बढ़े हुए वजन पर बात करते हुए कहा- इस दफा जो मैंने वजन कम किया
है मेरे पास एक ट्रेनर था..वो ये था मानी. इसने मेरा वेट इतना कम करवाया है जितना
पिछले ट्रेनर भी नहीं करवा पाए थे। मेरा वजन बहुत बढ़ गया था.. भाई साहब मेरा वेट हो
गया था 64 किलो।
इसी बीच में हिरा के शौहर बोलते हैं कि ड्रामे वाली बात बताओ, जिस पर पाक
एक्ट्रेस फिर कहती है ‘एक दिन मैंने अपना ड्रामा देख लिया तो मैंने कहा कि ये कौन है आंटी बड़ी सी…बेटा चलो मैं तुम्हें भगाता हूं। इसने फिर मेरा वजन 3 महीने में 10 किलो कम
करवाया। जो कोई ट्रेनर नहीं कर पाया वो मेरे मियां ने किया’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘ये मुझे इतने ताने देता है कहता है कि वो देखो
कैटरीना को, करीना को..करीना तो अब मोटी हो गई है..वो देखो
दीपिका को। मैं कहती हूं कि मैं कैटरीना, दीपिका नहीं हूं, मेरे दो बच्चे हैं लेकिन ये ताने देता है। मेरे ख्याल से ताना देने वाले शौहर
अच्छे होते हैं…वजन कम कर लेती हैं महिलाएं’।
पाकिस्तानी
अभिनेत्री की ये बातें सुनकर करीना कपूर के फैंस आग बबूला हो गए है। उन्होंने हिरा
मानी को करीना को बॉडीशेम करने के लिए ट्रोल करना शुरु कर दिया है। किसी ने हिरा
मानी को कहा कि ‘इसे एजुकेशन की जरूरत है’। किसी ने कहा ‘टॉक्सिक बात करती है’। एक यूजर्स ने लिखा ‘किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह का बयान देने
से पहले दो बार सोचना चाहिए’।
बता दें कि विवादों में आई हिरा मानी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह अपनी
खूबसूरती से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। हिरा मानी
का यह बयान इसलिए भी खास है क्योंकि खुद पाकिस्तानी एक्ट्रेस इंडियन एक्ट्रेसेस को
काफी संख्या में फॉलो करती हैं साथ ही उनके फैशन और लुक को भी फॉलो करती हैं। इसके
बावजूद वह भारतीय अदाकाराओं को लेकर ऐसी सोच रखती हैं।