शिफॉन की साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी Earrings और बनाएं अपने लुक को Classy - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिफॉन की साड़ी के साथ पहनें ये ट्रेंडी Earrings और बनाएं अपने लुक को Classy

शिफॉन साड़ी के साथ ट्रेंडी इयररिंग्स से पाएं क्लासी लुक

Trendy Earrings

आउटफिट डिसाइड होने के बाद सबसे मुश्किल इयररिंग्स चुनना करना होता है।

Trendy Earrings

इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी इयररिंग्स के डिज़ाइन लेकर आए हैं।

Trendy Earrings

आलिया भट्ट ने इन गोल्डन ड्रॉप इयररिंग्स को पिंक शिफॉन की साड़ी के साथ पहना है, जिसे आप हरे रंग की साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

Trendy Earrings

आलिया के इन इयररिंग्स में नीले और गुलाबी रंग का टच है, इसलिए आप इन्हें इसी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Trendy Earrings

इसमें अदिति ने डार्क कलर की शिफॉन की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल गोल्डन झुमके पहनेहैं, जो आपको भीड़ में सबसे अलग दिखा सकते हैं।

Trendy Earrings

अदिति राव हैदरी ने इसमें खूबसूरत गोल्ड टोन्ड झुमके पहने हैं, जो उनके लुक को रॉयल बना रहे हैं।

Trendy Earrings

पिंक शेडेड शिफॉन साड़ी के साथ कृति ने पर्ल ड्रॉप इयररिंग पहने हैं, जो उन्हें काफी सुंदर दिखा रहे हैं।

Trendy Earrings

मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग रंग की शिफॉन साड़ी के साथ आप भी काजल की तरह ये गोल इयररिंग पहन सकती हैं।

Trendy Earrings

जान्हवी कपूर ने फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी को सिल्वर प्लेटेड झुमकों के साथ पहना है, जो उनके लुक को स्टाइलिश दिखा रहा है।

download 45

आप एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स से आइडिया लेकर अपने आउटफिट के साथ मैचिंग इयररिंग्स चुन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।