#PadmanChallenge: आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सोनम कपूर इन सभी स्टार्स ने पूरा किया चैलेंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

#PadmanChallenge: आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सोनम कपूर इन सभी स्टार्स ने पूरा किया चैलेंज

NULL

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म पैडमेन के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म पैडमेन की पूरी कास्ट और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना भी अपने पति अक्षय के साथ फिल्म की प्रमोशन कर रही हैं। आजकल इस फिल्म का हर जगह पर जोरों शोरों से प्रमोशन किया जा रहा है। फिल्म पैडमेन महिलाओं के पीरियड्स की समस्याओं से जुड़ी सामाजिक मुद्दों पर बनाई गई है। अक्षय की यह फिल्म समाज में सेनेटरी पैड्स की विचारधारा पर बनी है।

film padman

अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के जरिए पर्सनल हाइजीन के महत्व को लागों को बताना चाहते हैं और इसके साथ ही उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने समाज में सेनेटरी पैड्स को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सोशला मीडिया पर एक पैडमैन चैलेंज शुरू किया है। यह कैंपेन सोशल मीडिया पर आजकल काफी चल रहा है।

twinkle khanna

इस कैंपेन के तहत लोग इस हैशटैग का इस्तेमाल करने वह सेनेटरी पैड्स के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इस कैंपेन के चलते आमिर खान ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए अपने सेनेटरी पैड पकड़ते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। उसके बाद इस कैंपेन से शबाना आजमी, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, राधिका आप्टे और अक्षय कुमार भी जुड़ गए हैं।

aamir khan

आपको बता दें कि इस कैंपेन में सारे ही स्टार्स ने अपने हाथों में पैड पकड़कर अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ में उन सबको यह चैलेंज किसी ओर को भी देना है। इस तरह से एक चेन आगे बढ़ती चली जाएगी।

actors

इस चैलेंज को पूरा करते हुए आलिया भट्ट भी अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। आलिया की यह तस्वीर उनकी जिम की है। इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन दिया है  ‘Just hanging around in the gym….with a pad’

‘पैडमेन’ एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी इस चैलेंज को पूरा करते हुए अपने हाथ में पैड पकड़कर फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन दिया है, ‘Yes, that’s a Pad in my hand & there’s nothing to be ashamed about. It’s natural! Period.’

एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने भी इस चैलेंज को पूरा करते हुए फोटो शेयर किया है.

सोनम कपूर ने भी पूरा किया पैडमैन चैलेंज.

अक्षय कुमार ने भी पूरा किया चैलेंज.

पैडमेन चैलेंज को पूरा करते हुए असली पैडमेन अरुणाचलम मुरूगनाथम.

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।