अक्षय कुमार की हरकतों से परेशान हुई फिल्म 'पैडमैन' की टीम, देखिये क्या किया अक्की ने ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की हरकतों से परेशान हुई फिल्म ‘पैडमैन’ की टीम, देखिये क्या किया अक्की ने !

NULL

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इसी दिन संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत भी रिलीज़ हो रही है। आपको बता दें जहाँ दर्शकों को बेसब्री से इन दो बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर होने वाले घमासान का इंतजार है वहीं फिल्म पैडमैन की टीम आजकल बहुत परेशान है।

Padman movieअगर आप सोच रहे है की ये टेंशन फिल्म पद्मावत से टक्कर को लेकर है तो ऐसा बिलकुल नहीं है। दरअसल फिल्म की टीम अपने मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार से बहुत परेशान है। यहाँ मामला ये है की फिल्म की टीम जहाँ जोरशोर से इसके प्रमोशन में जुटी है वहीँ अक्षय की शरारतें खत्म नहीं हो रही।

Padman movieफिल्म के सेट पर उनकी शरारतों का शिकार सबसे ज्यादा अभिनेत्री राधिका आप्टे और सोनम कपूर बन रही है। बात यहाँ तक आ चुकी है की अक्षय को उनकी फिल्म की टीम पैड मैन की बजाये प्रैंक मैन बुलाने लगी है।

Padman movieअक्षय सबसे ज्यादा तो फ़ोन छुपाने में माहिर है जहाँ किसी के फ़ोन पर उनकी नजर पड़ी समझो फ़ोन गायब। जिससे साफ है कि कास्ट एंड क्रू को तंग करने में अक्षय कुमार अव्वल हैं।

Padman movieअक्षय के इस पागलपन से सोनम कपूर तो खूब डर भी गयी थी जब अक्षय सेट पर नकली छिपकली पर गौंद लगाकर उसे सोनम कपूर ऊपर फेंक के भाग गए थे। खैर अक्षय तो अपनी इन मसखरियों के लिए जाने ही जाते पर पैडमैन की टीम शायद अनजान थी ।

Padman movieजब अक्षय से इन शरारतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की फिल्म के पद्मावत के साथ रिलीज़ होने की वजह से थोड़ी बहुत टेंशन तो सभी के अंदर है पर फिल्म के सेट और प्रमोशन पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए वो माहौल को हल्का फुल्का बनाए रखते है।

Padman movieफिल्म के गानों और ट्रेलर में भले ही अक्षय काफी सीरियस नजर आ रहे हों, लेकिन फिल्म के सेट पर उनका बर्ताव एकदम इससे उलट है। उम्मीद है की अक्षय एक बार फिर अपना जादू बॉक्स ऑफिस के ऊपर चलाने में कामयाब होंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।