Outfits For Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ जेनेलिया डिसूजा के डिजाइनर साड़ी कलेक्शन को देख करें लुक रीक्रिएट Outfits For Karwa Chauth 2024: Recreate The Look Of Genelia D'Souza's Designer Saree Collection This Karwa Chauth
Girl in a jacket

Outfits for Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ Genelia D’Souza के डिजाइनर साड़ी कलेक्शन को देख करें लुक रीक्रिएट

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) भले ही अब फिल्मों में कम ही नजर आती हों, लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। वह अक्सर अपनी गॉर्जियस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, वहीं पति रितेश देशमुख के साथ उनके वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। जेनेलिया जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न अटायर में दिखती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत वह इंडियन कपड़ों में दिखती हैं। हाल ही में उनका एक फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वह साड़ी में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। आप भी उनके लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

हैंडलूम पैटर्न साड़ी

इस लुक में जेनेलिया ने मेहंदी ग्रीन, व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ व्हाइट कलर का कॉलर वाला ब्लाउज पहना है। आप भी इस लुक को अपनाकर करवा चौथ के त्योहार को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

रॉयल साड़ी

अगर आप इस करवा चौथ पर बेहद क्लासी और रॉयल दिखना चाहती हैं तो जेनेलिया का यह लुक खास आपके लिए है। जेनेलिया ने गोल्डन सिल्क साड़ी को रेड स्टोल के साथ पेयर करके तहलका मचा दिया है। आप भी जेनेलिया की तरह इस लुक के साथ कुछ खास जूलरी पहन सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

सिंपल सोबर एंड अमेजिंग लुक

अगर आप बहुत ही सिंपल और सटल लुक चाहती हैं तो यह लुक आपके लिए है। इस खास लुक में जेनेलिया ने बहुत ही सिंपल और प्लेन येलो कलर की साड़ी को व्हाइट कलर के ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी करवा चौथ पर यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

ब्लू शिमर साड़ी

जेनेलिया का ये लुक एकदम परफेक्ट है और आप भी इसे अपना सकती हैं। इस लुक में ब्लू शिमर से बना लाइनिंग पैटर्न बेहद खास है और ये लुक स्टेज पर आग लगा रहा है। आप इस लुक को अपनाकर करवा चौथ को और भी खास बना सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

एंब्रॉयडर्ड ज्योमेट्रिक बॉर्डर साड़ी

जेनेलिया के सभी साड़ी लुक्स शानदार होते हैं, लेकिन इसके कलर, कॉम्बिनेशन और पैटर्न में बहुत कुछ खास है। क्रीम कलर की साड़ी में एंब्रॉयडर्ड ज्योमेट्रिक बॉर्डर ने इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं। आप भी इस करवा चौथ पर इसको ट्राई कर सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

ब्लैक कलर की नेट साड़ी

अगर आप एक अलग और अनोखा लुक चाहती हैं तो नेट में थ्रेड लाइनिंग वाली जेनेलिया की यह साड़ी खास आपके लिए है। ब्लैक कलर की नेट साड़ी पर सिल्वर लाइनिंग ने इस लुक को चार नहीं बल्कि चालीस चांद लगा दिए हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप जेनेलिया की तरह ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।