Outfit For New Bride : रकुल प्रीत के वार्डरोब से ब्राइड्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज, देख करें रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Outfit for New Bride : रकुल प्रीत के वार्डरोब से ब्राइड्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज, देख करें रीक्रिएट

शादी के बाद के इवेंट्स के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज

इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। ऐसे में सभी दुल्हनें अपनी ब्राइडल शॉपिंग में व्यस्त हैं। अक्सर लड़कियां शादी के सभी इवेंट्स और फंक्शन्स की तैयारी पहले से ही शुरू कर देती हैं। अगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है, और आपने अपनी शादी की शॉपिंग पूरी कर ली है। तो अब आप शादी के बाद स्टाइलिंग के लिए कुछ बढ़िया स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। आज हम आपके लिए रकुल प्रीत सिंह के वॉर्डरोब से बेहतरीन आउटफिट ऑप्शन लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं रकुल के कुछ खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स पर।

rakulpreet17302055453489539491721165207322047271 2

शादियों का सीजन आजकल जोरो शोरो से शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी ब्राइड्स अपनी ब्राइडल शॉपिंग में लगी हुई हैं। अक्सर लड़कियां शादी के सभी इवेंट्स और फंक्शन की तैयारियां पहले से ही शुरू कर देती हैं।

rakulpreet17250190483446032005580207825322047271 3

अगर आप भी जल्द ही शादी करने वाली हैं, और शादी की शॉपिंग खत्म कर चुकी हैं। तो अब शादी के बाद स्टाइल करने के लिए कुछ अच्छी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

rakulpreet17257710433452340193697713774322047271

आज हम आपके लिए रकुल प्रीत सिंह के वार्डरोब से बेहतरीन आउटफिट ऑप्शंस लेकर आए हैं। आइए रकुल के कुछ खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स पर नजर डालते हैं।

rakulpreet16662418212952972887448729405322047271

रकुल प्रीत सिंह का ये बेहद सरल और खूबसूरत साड़ी लुक नई ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। पीले रंग की साड़ी पर ऑरेंज कलर कंट्रास्ट का डिजाइन साड़ी को यूनिक और खास लुक दे रहा है।

rakulpreet16662418212952972887574557395322047271

आप भी रकुल की तरह डिजाइनर मिरर ब्लाउज और मैचिंग इयरिंग्स कैरी कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

rakulpreet16760332613035109437485278072322047271

शादी के सभी इवेंट्स पर अक्सर भारी बनारसी कपड़े पहनकर ब्राइड्स थक जाती हैं। ऐसे में कुछ सिंपल और खूबसूरत स्टाइल करने के लिए शादी के बाद आप रकुल का ये बेहद कंफर्टेबल अनारकली लुक कैरी कर सकती हैं।

rakulpreet16760332613035109437585815722322047271

इस लुक में रकुल ने कॉटन अनारकली सूट को हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

rakulpreet16956485903199654743666912349322047271 1

शादी के बाद अपने आप को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत का यह सिंपल साड़ी लुक कैरी कर सकती हैं।

rakulpreet16956485903199654743473946922322047271 1

इस लुक में रकुल ने प्लेन गुलाबी साड़ी को कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज और गोल्डन हैवी चोकर नेकपीस को स्टाइल किया है।

rakulpreet16952161403196027085793517876322047271

रकुल प्रीत सिंह का यह हैवी शरारा लुक ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट इंस्पिरेशन हो सकता है। इस लुक में रकुल ने फुल स्लीव्स कुर्ते को मैचिंग शरारे और दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

rakulpreet16976962923216832112223624173322047271

शादी के सभी फंक्शन और इवेंट्स पर चटक रंगों को स्टाइल करने के बाद कुछ अलग और हटकर स्टाइल करना चाहती हैं। तो रकुल का ये अनारकली सूट एकदम परफेक्ट हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।