हमारी बॉन्डिंग अच्छी है, निया शर्मा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल सुधीर संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमारी बॉन्डिंग अच्छी है, निया शर्मा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल सुधीर संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

निया शर्मा की लव लाइफ पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे है। मीडिया और एक्ट्रेस के

निया शर्मा की लव लाइफ पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे है। मीडिया और एक्ट्रेस के फैंस जानना चाहते है कि निया की पर्सनल लाइफ मे क्या चल रहा है? आपको बता दे, कई दिनों से लगातार ऐसी खबरे आ रही है कि निया शर्मा इन दिनों अपने एक को- स्टार को डेट कर रही है। टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस निया शर्मा और एक्टर राहुल सुधीर के रिलेशनशिप की खबरे सुर्खियों मे है। 
1658820196 1611979623 nia sharma 3
हालांकि निया अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं, लेकिन साल 2021 में एक्टर राहुल सुधीर के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी, जिस पर निया ने अब सच्चाई बताई है। आखिर निया ने अब अपने और राहुल सुधीर के रिश्ता का सच दुनिया को बता ही दिया। 
1658820215 capture
याद दिला दे कि निया ने राहुल सुधीर के साथ विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में काम किया था। इसमें निया और राहुल की केमिट्री लोगों को खूब पसंद आई। सीरीज भी काफी हिट रही थी, इस सीरीज के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज हो गईं। हालांकि निया या राहुल दोनों में से किसी ने भी कभी कोई सफाई नहीं दी। 
1658820231 article 202136312142944069000
वही अब निया ने अपने और राहुल के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ‘राहुल बहुत करीबी दोस्त हैं। राहुल का व्यवहार बहुत अच्छा है और वो काफी मजाकिया हैं, इसलिए हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। अगर कोई चाहता है कि मैं इस टॉपिक के बारे में और बात करूं तो मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।’ 
1658820247 236167746 328432389026908 8397605575464898374 n 1
निया ने आगे बताया, ‘मैं अपने दोस्तों के साथ घर पर ही अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय करती हूं। मैं एक खुशमिजाज लड़की हूं और मेरे कुछ करीबी दोस्तों का ग्रुप हैं। मैं अब पार्टियों के लिए बाहर नहीं जाती और घर पर अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती हूं। हेल्दी फूड खाती हूं। अब मैं फिटनेस फ्रीक हो गई हूं, जबकि पहले ऐसा नहीं था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।