OTT Top 6 Movie: घर में ऑनलाइन देखें ये मजेदार फिल्में, मूड हो जाएगा बिल्कुल फ्रेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OTT Top 6 Movie: घर में ऑनलाइन देखें ये मजेदार फिल्में, मूड हो जाएगा बिल्कुल फ्रेश

maxresdefault 4

अगर ओटीटी पर क्या देखें और क्या नहीं कि दुविधा में हैं तो अब टेंशन दूर कीजिए। ओटीटी की टॉप 6 फिल्मों की लिस्ट देखिए और फिर तय कीजिए कि दिवाली की छुट्टी में क्या आपको देखना है।

article16095430

यह लिस्ट हैै कुछ मजेदार फिल्मों की जिन्हें देखने के बाद घर बैठे काम कर उब जाने के बाद दोबारा आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। इन फिल्मों को आप इन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर ‘गोलमाल (1979)’

पुरानी फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए यह फिल्म सबसे बेस्ट है। हंसी ठहाको से भरपूर इस फिल्म को देखने के बाद आप काम की हर चिंता को भूल जाएंगे। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल आज भी लोगों को खूब पसंद आती है।

107974465

नेटफ्लिक्स पर ‘कभी हां कभी ना’

रोमांटिक फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए कभी हां कभी ना फिल्म भी बेहतर है। इस फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ति थे। इस फिल्म में शाहरुख खान बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी सराहनाएं मिली थी।

हॉटस्टार पर ‘रजनीगंधा (1974)’

पुरानी फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए रजनीगंधा भी बहुत अच्छी फिल्म है। इस फिल्म में अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा लीड रोल में थे। यह एक रोमांटिक फिल्म है। जिसमें आपको विद्या और अमोल की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।

filmcompanion2F2023 082Fe4605975 3c9f 4a19 a956 6359467818542F11

हॉटस्टार पर ‘कुली नं. 1 (1995)’

वहीं गोविंदा की काॅमेडी फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के लिए कुली नं. वन बेस्ट हैै। हालांकि अभी अभी इसी कहानी और नाम पर बनी वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म की तरह यह आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगी।

cdb27c13f62c800345f7b3c49ee91df0559a0f0fc7e2fe686f68cf98dfac5b86

इरोज नाउ पर ‘पड़ोसन (1968)’

पुरानी फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए एक और फिल्म हम लेकर आए है। पड़ोसन फिल्म काॅमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में सुनील दत्त, महमूद, सायरा बानो और ओम प्रकाश लीड रोल में थे।

16x9 1718618868352

इरोज नाउ पर ‘लव आज कल (2009)’

सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल भी काफी मजेदार है। यह फिल्म भी आपको हाल ही में आई फिल्म लव आज कल 2 की तरह नहीं लगेगी। बल्कि यह फिल्म इससे कहीं गुना ज्यादा बेहतर और मजेदार है।

MV5BYzg1NDBmYzYtNDE3MS00MDE1LTlhZTctZDY0YjAyZDAwMzRhXkEyXkFqcGc.V1

नेटफ्लिक्स पर ‘दिल धड़कने दो फिल्म’

परिवारों में बहुत कुछ चीजें सतह के नीचे चलता रहता है, और जब मामले का समाधान नहीं होता तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं। दिल धड़कने दो एक ऐसे परिवार की कहानी है जो सामाजिक प्रदर्शन के लिए यात्रा पर निकलता है, लेकिन कुछ सबक के माध्यम से अपने रिश्ते की कीमत समझना सीखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।