OTT Most Watched Web Series: Netflix से Prime Video तक 7 सबसे ज्यादा देखी गईं वेब सीरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OTT Most Watched Web Series: Netflix से Prime video तक 7 सबसे ज्यादा देखी गईं वेब सीरीज

Heeramandi 4

नेटफ्लिक्स पर आई अदिति राव हैदरी से लेकर मनीषा कोइराला तक मल्टिस्टारर वेब सीरीज इस लिस्ट में आती है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है

heeramandi review aditi rao hydari scaled

इस सीरीज को एक से ज्यादा बार ओटीटी पर देखा गया है, इसे 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं

jitendra kumar as abhishek tripathi standing in front of a group of villagers about to fight in panchayat

अगला नाम है मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का जिसके 3 पार्ट आ चुके हैं और अब बारी है फिल्म की

download 1

बच्चे से लेकर बड़े तक हर किसी ने इसे देखा है, क्योंकि ये एक फैमिली वेब सीरीज है और इसे 28.2 मिलियन व्यूज मिले हैं

Indian Police Force poster

सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज को प्राइम वीडियो पर एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार देखा गया है

19shilpa8

इस सीरीज को अधिक पसंद करने की वजह से 19.5 मिलियन व्यू कर मिले हैं

नेटफ्लिक्स पर कोटा फैक्ट्री सीजन 3 ने यंग जेनरेशन ने काफी पसंद किया है, ये कहीं न कहीं रियल लाइफ से रिलेट करती है

kota factory season 3 trailer highlights jitendra kumars series explores deeper themes new challenges

इस सीरीज को भी काफी प्यार मिला है जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और इसे 15.7 मिलियन बार देखा गया है

Gullakseason417176690105341717669010729

सोनी लिव पर गुल्लक के 4 सीजन आ चुके हैं, ये सीरीज एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी पर आधारित है जो कहीं न कहीं आम इंसान की रियल लाइफ से रिलेटेड करती है, इस सीरीज तो 12.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं

1727435554881 i

डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद शो टाइम भी इस लिस्ट में है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है, इस सीरीज को 12.5 मिलियन व्यूज मिले हैं

WhatsAppImage20240116at10307PM

हुमा कुरैशी की महारानी सीजन 3 को भी काफी पसंद किया गया है, इस सीरीज को देखने के लिए सोनी लिव का रुख करना पड़ेगा

WhatsAppImage20240305at130543

जान लें कि अब तक सीरीज को 10.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।