Orry Awatramani ने अपनी रियूमर्ड गर्लफ्रेंड Nysa Devgan से किया प्यार का इजहार, बोले- 'मुझे छोड़कर मत जाओ, बेबी मैं...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Orry Awatramani ने अपनी रियूमर्ड गर्लफ्रेंड Nysa Devgan से किया प्यार का इजहार, बोले- ‘मुझे छोड़कर मत जाओ, बेबी मैं…’

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन आए दिन बॉलीवुड की पार्टियों में शिरकत करती रहती हैं।

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन आए दिन बॉलीवुड की पार्टियों में शिरकत करती रहती हैं। भले ही नीसा ने अब तक बॉलीवुड में शिरकत नहीं किया हैं बावजूद इसके नीसा अपने सोशल मीडिया पोस्ट और अपने दोस्तों के साथ पार्टीज करने की वजह से जमकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। इसी के साथ खबरें यह भी सामने आती है की नीसा अपने बेस्टफ्रेंड ओरहान अवात्रमणि को डेट कर रही हैं। ऐसे में ओरी ने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिये इस शक को और भी यकीन में बदल दिया हैं। 
1688626828 332123134 680273877209151 1296867335525535706 n
दअरसल ओरी ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है। जिसमें एक लड़की का आधा चेहरा नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में ओरी ने अलग हेयरस्टाइल बनाया हुआ है जिसमें नीसा उनके पीछे खड़ी हुई हैं। हालांकि उन्होंने कैमरे से अपना चेहरा ढका हुआ है। बता दे की ओरी ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मुझे अभी छोड़कर मत जाओ, बेबी मैं कोशिश कर रहा हूं। 

ओरी के फोटोज शेयर करते ही कमेंट्स की लाइन लग गई थी। ओरी के पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- जीटीजी सॉरी। वहीं दूसरी तरफ नीसा ने लिखा- तुम्हे कौन छोड़ सकता है? इसी के साथ कई यूजर्स भी अब इस पोस्ट पर कमेंट करते दिख रहे हैं। 
1688627085 283060402 431042915527495 798735320810531357 n
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘इस बंदे ने पता नहीं लड़कियों को कौन सी घुट्टी पिला रखी है जो हर समय इसके पीछे लगी रहती हैं’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं’, वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स दोनों की मजे लेते दिखाई दे रहे हैं।   
1688626964 283100664 149859527595052 4646714357400392551 n
बता दें नीसा ने न्यू ईयर और क्रिसमस ओरी के साथ बिताए थे। वह कई बार उनके साथ पार्टी करते हुए नजर आती हैं। नीसा, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और ओरी कई बार साथ में पार्टी करते हैं। बता दे की नीसा का अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने का कोई भी प्लान नहीं हैं। हालांकि नीसा अक्सर ही अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।