सॉन्ग 'पसूरी' रीमेक को ट्रोल करने वाले लोगों को ओरिजनल सिंगर Shae Gill ने दिया मुंह तोड़ जवाब कहा- पसंद नहीं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सॉन्ग ‘पसूरी’ रीमेक को ट्रोल करने वाले लोगों को ओरिजनल सिंगर Shae Gill ने दिया मुंह तोड़ जवाब कहा- पसंद नहीं…

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘पसूरी’ रिलीज के वक्त से ही

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘पसूरी’  रिलीज के वक्त से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। दरअसल फिल्म में ओरिजनल सांग का रीमेक किया गया है, जो लोगो को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस सांग के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शरू कर दिया है।
1688015414 339680107 1346924652827665 8885969773940530924 n
वही अब इस सांग पर इस गाने की ओरिजनल सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल गाना ‘पसूरी’ पाकिस्तानी सिंगर शे गिल ने गया है, जब इस गाने को उन्होंने ट्रोल होते हुए देखा तो अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सिंगर शे गिल ने गाने को हेट करने वाले लोगों के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि- “गाने को लेकर जो लोग सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग कर रहे हैं, वो बिल्कुल सही नहीं है..अगर आप लोगों को ये गाना पसंद नहीं है तो आप इसे मत सुनिए। घर में बुराई करना फिर भी चल जाता है लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी की फजीहत करना अच्छी बात नहीं है..तो प्लीज ऐसा मत करिए..”
1688015435 344779247 900079737956055 3782275439834233181 n
इसके अलावा शे गिल ने ये भी कहा कि- मुझे इस गाने के बारे में काफी सवाल मिल रहे है कि ये क्या मेरा फैसला था.. तो मैं आपको बता दूं कि दोस्तों गाना मेरे पास है नहीं है न मेरा अधिकार है इसलिए मैंने इसको बिलकुल भी नहीं बेचा है.. मुझे तो खुद गाने के रीमेक के बारे में आप लोगो से पता चला है। 
1688015490 352273279 154719367598095 2426417593889807108 n
बताते चलें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर कार्तिक और कियारा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी आप इस फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे है और इनकी जोड़ी को साथ में देखने के लिए कितने उतावले है हमे जरूर बताए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।