अगर आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो बैकलेस ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है
इसे स्लीवलेस या हल्की स्ट्रैप्स के साथ डिजाइन करें, साड़ी के रंग से मेल खाते हल्के एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क से इसे और खास बनाया जा सकता है, ये ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा
हाई नेक ब्लाउज ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एक रॉयल और क्लासी लुक देता है, कॉर्परेट पार्टियों में अक्सर महिलाएं इस तरह के ब्लाउज पहनना काफी पसंद करती हैं, जो काफी क्लासी लुक देते हैं
इसके लिए आप शिमरी फैब्रिक या नेट के साथ हाई नेक ब्लाउज को लंबी स्लीव्स में डिजाइन कर सकती हैं, ये विंटेज लुक के लिए परफेक्ट है इसके अलावा मार्केट में भी कई तरह के हाई नेक ब्लाउज आपको आसानी से मिल जाएंगे
शियर (ट्रांसपेरेंट) स्लीव्स ब्लाउज आपको एक सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देता है, इसे आप नेट, शिफॉन और टिश्यू फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनवा सकती हैं
जिसे साड़ी के पैटर्न के साथ मैचिंग कढ़ाई करवा कर इसे डिजाइन कर सकती हैं
पफ स्लीव्स का ट्रेंड हमेशा फैशन में रहता है. ये आपकी साड़ी को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश टच देता है, इस ब्लाउज को कैरी करने से सिंपल साड़ी भी काफी पार्टी वियर वाइब देती है
अगर आप इसे डिजाइन करवाना चाहती हैं तो इसके लिए आप पेस्टल या कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज में पफ स्लीव्स का इस्तेमाल कर सकती हैं
ये डिजाइन खासकर ब्राइडल या फेस्टिव लुक के लिए बेहतरीन है, आप चाहें तो रेडीमेड ब्लाउज भी खरीद सकती हैं
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के लिए हो जाएं रेडी, ये येलो आउटफिट्स देंगे गॉर्जियस लुक