Organza Saree: ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्टाइल करें इस तरह के ब्लाउज, डिफ्रेंट होगा लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Organza Saree: ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्टाइल करें इस तरह के ब्लाउज, डिफ्रेंट होगा लुक

469715384184545399310640505466611942559833816n

अगर आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो बैकलेस ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है

469642292184545399040640501985001550572755116n

इसे स्लीवलेस या हल्की स्ट्रैप्स के साथ डिजाइन करें, साड़ी के रंग से मेल खाते हल्के एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क से इसे और खास बनाया जा सकता है, ये ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा

43366048424435821691663103681297832999469536n

हाई नेक ब्लाउज ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एक रॉयल और क्लासी लुक देता है, कॉर्परेट पार्टियों में अक्सर महिलाएं इस तरह के ब्लाउज पहनना काफी पसंद करती हैं, जो काफी क्लासी लुक देते हैं

4335177249079788513336864232485835221801284n

इसके लिए आप शिमरी फैब्रिक या नेट के साथ हाई नेक ब्लाउज को लंबी स्लीव्स में डिजाइन कर सकती हैं, ये विंटेज लुक के लिए परफेक्ट है इसके अलावा मार्केट में भी कई तरह के हाई नेक ब्लाउज आपको आसानी से मिल जाएंगे

465938350184663232530063301526035867920314672n

शियर (ट्रांसपेरेंट) स्लीव्स ब्लाउज आपको एक सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देता है, इसे आप नेट, शिफॉन और टिश्यू फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनवा सकती हैं

466114133184663232260063307606605723458956187n

जिसे साड़ी के पैटर्न के साथ मैचिंग कढ़ाई करवा कर इसे डिजाइन कर सकती हैं

embroidered organza silk powder blue saree sarv145601 1

पफ स्लीव्स का ट्रेंड हमेशा फैशन में रहता है. ये आपकी साड़ी को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश टच देता है, इस ब्लाउज को कैरी करने से सिंपल साड़ी भी काफी पार्टी वियर वाइब देती है

shilpa shetty 5

अगर आप इसे डिजाइन करवाना चाहती हैं तो इसके लिए आप पेस्टल या कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज में पफ स्लीव्स का इस्तेमाल कर सकती हैं

embroidered organza silk cream saree sarv145604 1

ये डिजाइन खासकर ब्राइडल या फेस्टिव लुक के लिए बेहतरीन है, आप चाहें तो रेडीमेड ब्लाउज भी खरीद सकती हैं

473166367184846428010315961013017250981386850nBasant Panchami 2025: बसंत पंचमी के लिए हो जाएं रेडी, ये येलो आउटफिट्स देंगे गॉर्जियस लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।