Oppenheimer के भगवद गीता वाले इंटीमेट सीन से हिंदू आस्था को पहुंची ठेस, सवालों के घेरे में घिरी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Oppenheimer के भगवद गीता वाले इंटीमेट सीन से हिंदू आस्था को पहुंची ठेस, सवालों के घेरे में घिरी फिल्म

क्रिस्‍टोफर नोलन की निर्देशन में बनी फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज होते के साथ ही जमकर बवाल मचाता दिख रहा

क्रिस्‍टोफर नोलन की निर्देशन में बनी फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज होते के साथ ही जमकर बवाल मचाता दिख रहा हैं। फिल्म देश, दुनिया के हर कोने में अपनी कहानी और अपनी कलेक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया हैं। बता दे की फिल्म ने दो द‍िनों में वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। लेकिन इन सब के बीच अब फिल्म एक बड़ी मुसीबत में भी फसता हुआ दिख रहा हैं। जहां फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर इस वक़्त जमकर बवाल मचा हुआ हैं। जिसपर हिन्दू धर्म के लोग कई तरह के सवाल उठाते दिख रहे हैं। 
दरअसल फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि एक महिला अपने पुरुष साथी के साथ सेक्‍स कर रही है और वह जोर-जोर से भगवद् गीता पढ़ती है। ऐसे में अब इस सीन को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया हैं की हर जगह इसकी चर्चाएं तेज हो गयी हैं। 
1690198686 oppenheimer release
बीते दिन सेव कल्चर सेव फाउंडेशन’ की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा था की- ‘हर कोई हैरान है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस सीन के साथ फिल्म को रिलीज की मंजूरी कैसे दे दी।’ फाउंडेशन ने देश की जनता की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह हिंदुओं की पूजनीय पवित्र किताब की गरिमा को बनाए रखने के लिए सब कुछ करे। इसमें शामिल लोगों को दंडित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी चीजें न हों।
इसी के साथ अब इस फिल्म को लेकर बवाल इस कदर बढ़ गया हैं की अब इसपर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान सामने आ गया हैं। जहां केंद्रीय मंत्री ने सेंसर बोर्ड से सख्त लहजे में पूछा हैं की आखिर इस सीन को परदे पर रिलीज करने के लिए कैसे पास कर दिया गया। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने सेंसर बोर्ड से पूछा है कि आख‍िर Oppenheimer के इस सीन को फिल्‍टर क्‍यों नहीं किया गया? यही नहीं, इसके साथ ही उन्‍होंने इस सीन पर तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए इसे फिल्म से हटाने के लिए कहा है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी गया है कि अनुराग ठाकुर की नाराजगी इस हद तक है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जल्‍द ही कोई कार्रवाई भी हो सकती है। 
1690198957 100448494
Christopher Nolan की यह फिल्‍म दुनिया के सबसे पहले परमाणु बम बनाने वाले भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है। इसी के साथ फिल्म दुनिया भर में जबरदस्त कमाई करती दिख रही हैं। फिल्म ने दो दिनों में 48.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है, जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 1430 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। 
1690198969 s.yimg
ये आकड़े फिल्म के लिए काफी अच्छी शुरुआत मानी जा रही हैं। हालांकि जिस तरह से अब फिल्म को लेकर लगातर विवाद बढ़ रहा हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा की अब आने वाले समय में फिल्म को लेकर क्या कुछ एक्शन लिया जाता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।