उर्फी जावेद के साथ हुआ व्हाइट ड्रेस में ऊप्स मोमेंट, ट्रोलर्स को दिया होश उड़ा देने वाला जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद के साथ हुआ व्हाइट ड्रेस में ऊप्स मोमेंट, ट्रोलर्स को दिया होश उड़ा देने वाला जवाब

उर्फी सिज़लिंग ड्रेस में नजर आईं और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं है। उर्फी जावेद व्हाइट

फैशन डीवा उर्फी जावेद का स्टाइल स्टेटमेंट सबसे अलग और अनोखा है। आए दिन उर्फी अपने फैशन और ड्रेसिंग के लिए सुर्खियों में बनी रहतीं है। साथ ही उर्फी अपने कपड़ो को लेकर काफी ट्रोल भी हो जाती है। कई लोग उनके अटपटे कपड़ो पर मज़ाक बनाते हुए ट्रोल कर देते है। उर्फी जिस तरह के अतरंगी कपड़े पहनती हैं, उसे देखकर कई लोगों का तो सिर भी घूम जाता है। उर्फी के कपड़े अतरंगी और यूनिक होने के साथ बेहद बोल्ड और रिवीलिंग भी होते हैं। अब एक बार फिर उर्फी काफी सिज़लिंग ड्रेस में नजर आईं और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं है।
1651058556 259433756 669553490874896 1832544918860669728 n
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक पैपराज़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। हाल ही में उर्फी जावेद व्हाइट कलर की रिवीलिंग थाई हाई स्लिट स्कर्ट में रेस्टोरेंट पहुंची थीं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने ब्लॉक्स स्टाइल के पीसेस को जोड़कर बनी रिवीलिंग टॉप के साथ टीम अप किया हुआ है। उर्फी को देखते ही पैपराज़ी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया। पैपराज़ी को पोज़ देते हुए उर्फी जैसे ही सीढ़ियां उतरतीं हैं तो उनके साथ एक ऊप्स मोमेंट हो जाता है। जिस वजह से उर्फी को ट्रोल किया जा रहा है।
1651058582 271253926 476295694035581 5330343196964476789 n
ये वीडियों और उर्फी का ऊप्स मोमेंट काफी वायरल हो रहा है। जिस पर अब उर्फी ने अपने ऊप्स मोमेंट पर सफाई भी दी है। बता दें कि उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा, “आज थोड़ा वॉर्डरोब मालफंक्शन हो गया। इसे अब बड़ा मुद्दा ना बनाएं। इस तरह की चीजें होती रहती हैं। देखने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है जो पहले से ही दुनिया में नहीं है।“

इस बोल्ड और रिवीलिंग लुक में उर्फी के कई वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। उर्फी को इस बार भी लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस व्हाइट ड्रेस में उर्फी भले ही अच्छी लग रही हों, लेकिन उनके कपड़ों के डिज़ाइन को लेकर उन्हें फिरसे ट्रोल किया जा रहा है।  ट्रोल होने पर उर्फी ने कई बार सोशल मीडिया पर सामने आकर मज़ाक बनाने वालों को मुंह तोड़ जवाब भी दिए है।
1651058697 screenshot 1
हाल ही में कश्मीरा शाह के साथ हुई सोशल मीडिया की लड़ाई पर भले ही दोनों, एक दूसरे को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटीं हो लेकिन बिंदास और बेबाक उर्फी किसी की ट्रोलिंग से डरती नहीं हैं। वो बेबाकी से अपनी बात सामने रखती हैं और लोगों के साथ उन्हें ट्रोल करने वाले सेलेब्स को भी करारा जवाब देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।