भाभीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाभीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठी एक्ट्रेस

भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में

भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस के साथ कुछ बहोत बूरा हो गया है। एक्ट्रेस के साथ अब फ्रॉड हुआ है जिसकी शुभांगी ने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। ऑनलाइन फ्रॉड ने उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल लिया। 
1662807602 shubhangi atre birthday main
घटना से परेशान एक्ट्रेस ने मीडिया से अपना दर्द बाटा है। एक्ट्रेस ने दुखी होकर कहा- “भले मुझे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यह मेरी मेहनत की कमाई थी।” शुभांगी ने मीडिया से कहा, “8 सितंबर को मैं एक फेमस फैशन एप्लिकेशन से अपने लिए कुछ चीजें ऑर्डर कर रही थी। ऑर्डर करने के बाद मेरे पास कंपनी से फोन आया। उन्होंने मेरे एड्रेस के बारे में पूछा और मेरे ऑर्डर से जुड़ी सभी जानकारी शेयर की। कॉल पर उन्होंने ऐसे बात कि जैसे मैं उनके साथ सालों से शॉपिंग कर रही हूं, तो ऐसा लगा कि यह एक रियल कॉल थी, क्योंकि उनके पास मेरे सभी डिटेल्स थे, जो सिर्फ उस कंपनी के पास होंगे। पहले, दो लड़कियों ने मुझसे बात की और बाद में दो लड़के भी इस कॉल में जुड़े गए थे। 
1662807614 2022 2$largeimg 608840708
उन्होंने बताया कि, “वेबसाइट के कॉलर्स ने मुझसे कहा कि मैं उनकी प्रीमियम मेम्बर हूं तो वे मुझे गिफ्ट के रूप में एक प्रॉडक्ट मुफ्त देना चाहते हैं। आमतौर पर मैं ऐसी चीजों से बचती हूं क्योंकि मुझे ऐसे कई कॉल और ऑफर मिलते रहते हैं, लेकिन यह थोड़ा रियल लगा था, इसलिए मैं मान गई और आगे बढ़ी।” 
1662807625 hippi1649238630k198y4512
“उन्होंने मुझे दिए गए कुछ ऑप्शंस में से एक प्रॉडक्ट को चुनने को कहा, फिर उन्होंने मुझे सिर्फ जीएसटी पे करने के लिए कहा। इसलिए जब मैंने जीएसटी अमाउंट का पेमेंट किया, तो कई सारे ट्रांजैक्शन एक साथ हो गए और मेरे अकाउंट से एक बड़ी धनराशी निकाल ली गई।”
शुभांगी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने तुरंत अपने कार्ड ब्लॉक कर दिए। ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद शुभांगी ऐसे फ्रॉड से लोगों को सावधान करना चाहती हैं। उन्होंने लोगों से अलर्ट रहने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।