बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की आगामी
फिल्म में नजर आने वाले है। अभी तक फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हुआ लेकिन फिल्म की
शूटिंग शुरु हो चुकी है। हाल ही में रणबीर और श्रद्धा ने फिल्म के लिए एक गाने की
शूटिंग गोवा में की थी। जहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। वहीं अब मुंबई
में फिल्म की शूटिंग होनी है। मगर
शुक्रवार शाम अचानक फिल्म के सेट पर भयानक आग लग गई। वही खबर है कि इस हादसे में
एक शख्स की मौत हो गई है।
दरअसल, मुंबई के उपनगर अंधेरी वेस्ट के चित्रकूट स्टूडियो में अगल बगल के दो
फिल्म सेट पर भीषण आग लग गई। वहीं मुंबई स्थित कूपर अस्पताल के डॉक्टर सदाफुले ने
यह कन्फर्म किया है, कि ‘शुक्रवार शाम मुंबई के
अंधेरी वेस्ट इलाके में आग लगने पर से एक 32 साल के पुरुष को उनके अस्पताल में डेड
लाया गया था‘।
वहीं बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस आग पर 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू
पाया गया। वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग एक अस्थायी पंडाल से शुरु हुई थी
जहां कुछ लकड़ी का कुछ सामान रखा हुआ था। हालांकि अभी आग
लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।
वहीं दूसरी तरफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के महासचिव अशोक दुबे
ने आरोप लगाते हुए कहा इन दोनों सेट को लगाने वाला व्यक्ति था जिसने डेढ़ साल पहले
बांगुर नगर में फिल्म का सेट बनाया था, जिसमें आग लग गई थी। इसी के साथ उन्होंने
बताया कि जिन दो सेट में आग लगी उनमें एक राजश्री प्रोडक्शंस और दूसरा लव रंजन की
नई फिल्म का सेट था।
खबरें है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र के पोते और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर
देओल आग लगने के वक्त अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रह थे। बता दे कि राजवीर देओल राजश्री
प्रोडक्शंस की एक फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं लव रंजन की
फिल्म में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर के अलावा बोनी कपूर और डिम्पल कपाड़िया अहम
रोल में दिखने वाले है।