कसौटी कमोलिका की : ये तीन अभिनेत्रियाँ कर सकती है जल्द हिना खान को रिप्लेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कसौटी कमोलिका की : ये तीन अभिनेत्रियाँ कर सकती है जल्द हिना खान को रिप्लेस

हिना खान भी है जो इस शो में कमोलिका का मशहूर किरदार निभा रही है। बीते दिनों से

कसौटी जिंदगी की शो का नया सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और इस वक्त ये शो टीआरपी में भी बाकी शोज से काफी आगे चल रहा है। शो की पॉपुलैरिटी की मुख्य वजह हिना खान भी है जो इस शो में कमोलिका का मशहूर किरदार निभा रही है। बीते दिनों से खबर आ रही है की हिना खान को शो से रेप्लस किया जा सकता है।

हिना खान

आपको बता दें हिना खान बीते 4 -5 महीनों से लगातार इस शो में काम कर रही है और शो भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उम्मीद की जा रही है की हिना इस हो से ब्रेक ले सकती है और शो की प्रोडूसर एकता कपूर इस किरदार के लिए नया चेहरा भी ढूंढ रही है।

हिना खान

हिना खान ने भी बीते दिनों इस शो से ब्रेक लेने का बयान दिया था। हालांकि अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है की हिना ब्रेक के बाद इस शो पर लौटेंगी या नहीं पर फिलहाल उनके बदले शो में नयी एक्ट्रेस की खोज जारी है। नयी कमॉलिका की दौड़ में तीन नाम सबसे आगे है जो इस किरदार के लिए चुने जा सकते है।

हिना खान

आईये देखते है कमोलिका के किरदार में कौन सी तीन एक्ट्रेस है सबसे आगे :

1. अनीता हसनंदानी (नागिन और काव्यांजलि फेम )

anita hansandani

2. क्रिस्टेल डिसूजा (एक हज़ारो में मेरी बहना है फेम)

Krystle D'Souza

3. आलीशा पंवार (इश्क में मरजावां फेम )

Aalisha Panwar

अक्षरा के किरदार से घर घर पहचान बनाने वाली हिना खान अगर ये शो छोड़ती है तो उनके फैंस तो उन्हें बेहद याद करेंगे पर हिना का कहना है की लोग उनके किरदार को पसंद कर रहे है जो बहुत अच्छी बात है पर काफी चीजें है जो उनके करियर में चल रही है। वो दो फिल्मों के साथ साथ दो अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम कर रही है।

हिना खान

ऐसे में हिना ने बताया की वो थोड़ी नर्वस भी है और उन्हें चिंता भी है पर उन्हें इतना मालूम है की लोग उनसे प्यार करते है।

हिना खान

हिना खान इन दिनों फरीदा जलाल के साथ एक फिल्म में काम कर रही है और बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर फरीदा जलाल साथ एक पोस्ट भी शेयर किया।

हिना खान

हिना खान ने सीनियर एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया, उन्होंने लिखा कि ,” फरीदा जलाल सिर्फ स्टार ही नहीं है बल्कि वो एक पावर हाउस होने के साथ साथ बॉलीवुड की एन्साइक्लोपीडिया भी है। इनके साथ काम करना लाइफ टाइम एक्सपीरियंस है।

पाक क्रिकेटर के साथ तो कमरे में पकड़ी गई थी बेगम नूरजहाँ, आज भी किस्से है मशहूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।