एक बार फिर बड़े परदे पर चलेगा इरफ़ान खान का जादू, जानिए उनकी आखिरी फिल्म से जुडी ये बाते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर बड़े परदे पर चलेगा इरफ़ान खान का जादू, जानिए उनकी आखिरी फिल्म से जुडी ये बाते

इरफ़ान खान साल 2020 में कैंसर के चलते हम सबको अलविदा कह चुके है। इरफ़ान एक कमाल के

इरफ़ान खान साल 2020 में कैंसर के चलते हम सबको अलविदा कह चुके है। इरफ़ान एक कमाल के एक्टर थे और अच्छे इंसान भी। उनके जाने बाद भी लोग उन्हें और उनकी उम्दा शख्सियत को नहीं भूले। बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान की लिगेसी ही अलग थी।  उन्हें आज भी उनकी उम्दा कलाकारी के लिए जाना जाता है। 
1651389043 20479294 248250079021147 6812965553443962880 n
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए जाने जाते थे। अभिनेता भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके अभिनय ने भी उन्हें लोगों के बीच जिंदा रखा हुआ है। इरफ़ान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए पुरे 2 साल बीत चुके है।  लेकिन उनके फंस आज भी उन्हें अपनी दुआओं में याद रखते है। इरफ़ान को बड़े परदे पर फिर से वही जादू बिखेरते देखना चाहते है दर्शक और फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है की वह इरफ़ान को आखिरी बार बड़े परदे पर फिर से कमाल करता देख पाएंगे। 
1651389054 20904997 167131593858563 8574255380094255104 n
इरफ़ान की मौत के बाद उनकी फिल्म इंग्लिश मीडियम रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शको ने खूब प्यार दिया था।  जिसके बाद उनके फैंस को उनकी किसी फिल्म की उम्मीद नहीं लगी थी लेकिन उनकी एक और फिल्म है जो उनकी मौत के बाद अब रिलीज़ को बिलकुल तैयार है। दरअसल, इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पहले अभिनेता की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज किया जाना था,लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
1651389062 22709407 850677435093968 1418711136198459392 n
फिल्म के निर्देशक पीयूष शाह ने बताया की फिल्म साल 2019 में ही रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन फिर कोरोना की वजह से थिएटर बंद हो गये।  इस फिल्म को 29 अप्रैल को रिलीज़ करने का प्लान था लेकिन इस हफ्ते पहले से 3 फिल्मे रिलीज़ हुई है। पीयूष ने फिल्म की रिलीज़ को लेकर कहा ‘हम अपनों से बेवफाई फिल्म को अप्रैल 2020 में रिलीज करना चाहते थे। यह फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ठीक बाद रिलीज की जानी थी, फिर लेकिन लॉकडाउन लग गया और फिर फिल्म की रिलीज की योजना को टालना पड़ा।’ 
1651389078 23421706 533401867005370 2580480672867024896 n
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म को लेकर इरफान का क्या कहना था। पीयूष ने कहा कि ‘वह जेंटलमैन थे और उन्होंने मुझे कहा था कि फिल्म को रिलीज कर दीजिए, मेरा फुल सपोर्ट आपको है।’ और फिर इरफ़ान की अचानक मौत ने सबको अंदर से झकझोर कर रख दिया था। फिल्म अपनों से बेवफाई के अलावा इरफान की एक फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन की रिलीज का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।