एक बार फिर Rakhi Sawant को सता रहा है Adil Khan का डर, बोली- जेल में रहकर मुझे मारने की प्लानिंग कर रहा है! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर Rakhi Sawant को सता रहा है Adil Khan का डर, बोली- जेल में रहकर मुझे मारने की प्लानिंग कर रहा है!

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपने अजीबो-गरीब हरकत और अपने बयानों को

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपने अजीबो-गरीब हरकत और अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों एकेडमी के काम के चलते दुबई में है। बावजूद इसके राखी अपने फैंस को अपने सोशल मीडिया के जरिये पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच अब राखी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं । जिसे देख आपको भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा। 
1684232226 2d680ce45746e3dbdcfad04ca79be53f
दरअसल राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ चोरी-चुपके निकाह कर ली थी। जिसके बाद राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाकर उन्हें जेल में भी बंद करवा दिया हैं। लेकिन अभी भी राखी को आदिल का डर सत्ता ही रहा हैं। ऐसे में अब अपने लेटेस्ट वीडियो में राखी एक बार फिर अपन ऐसे ही खतरे के बारे में बात करती हुई दिख रही हैं। बता दे की सोशल मीडिया पर राखी की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे राखी यह कहते दिख रही है की। 

आदिल जेल में बैठे-बैठे उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं राखी का कहना है कि आदिल ने जेल के अंदर से ही उनकी हत्या के सारे इंतजाम भी कर लिए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने दुश्मनों से बचने के लिए दुआ पढ़ रही हैं। इस वीडियो में राखी कहती है, ‘दोस्तों मैं एक दुआ पढ़ रही हूं दुश्मनों से बचने के लिए। मेरी जान से बचने के लिए, लेकिन मेरी जान धोखे में है। अभी-अभी पता चला कि आदिल जेल में मुझे मारने की प्लानिंग कर रहा है। तो कुरान में ये आयत है तो मैं पढ़ती हूं।’
1684232159 actress rakhi sawant with her boyfriend adil khan 1457861
बता दे की राखी अधिकांश ही इस तरह के बयां और हरकते करती हुई नजर आती रहती हैं। इसी के साथ राखी पर हाल ही में एक और दुःख का पहाड़ टूट पड़ा था। 
1684232215 320924264 504197158479259 5999308637154429412 n
जहां राखी के भाई राकेश सावंत को ओशिवारा पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दे की राखी के भाई को  22 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक इस पुरे मामले में राखी सावंत का कोई भी बयान सामने नहीं आया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।