बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपर-डुपर हिट रह चुकी फिल्म ‘कोई मिल गया’ ने अपने टाइम पर थिएटर्स में खूब धमाल मचाया था। फिल्म के करक्टर्स से लेकर दूसरी दुनिया से आया हुआ एक एलियन की स्टोरी को जिस तरह से फिल्म के माध्यम से प्रेजेंट किया गया था वो वाकई एक साइंस और एंटरटेनमेंट का अनोखा मिश्रण था। फिल्म को देखने के लिए उस दौरान काफी भीड़ इकठ्ठा हुई थी।
जिसके 20 साल पूरा होने की ख़ुशी में फिल्म मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया हैं। जिसे देख एक्टर्स के फैंस ख़ुशी से झूम उठेंगे। जी हाँ जल्द ही फिल्म को रिलीज़ हुए 20 साल पूरे होने वाले हैं। बस इसी ख़ुशी में अपने साथ फैंस को भी शामिल करने के लिए मेकर्स ने इसे दोबारा थिएटर्स में दिखाने का ऐलान किया हैं। जिसके बाद से ही फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। क्योकि बात चाहे रोहित के करैक्टर की हो या निशा की खूबसूरती की फैंस को इस फिल्म में हर एक चीज़ बेहद पसंद आई थी।
खुद राकेश रोशन ने दी ये खुशखबरी
पिंकविला से बात-चीत के दौरान ‘कोई मिल गया’ के डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुद इस बात पर मोहर लगाई के फिल्म के 20 साल पूरे होने की ख़ुशी में इसे थिएटर्स एक फिर रिलीज़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि, ‘इस फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने के लिए उनसे PVR Inox की टीम ने संपर्क किया था। राकेश भी तुरंत उनके इस आइडिया से राजी हो गए साथ ही उन्होंने फिल्म की मेकिंग के बारे में बताते हुए कहा- “हम ‘कोई मिल गया’ को बच्चों की फिल्म की तरह बनाना चाहते थे. जिसे बच्चे और उनकी फैमिली दोनों एंजॉय कर सकें. एलियन के साथ साइंस फिक्शन फिल्म बनाना रिस्की फैसला था, जो मैंने फिल्ममेकर के तौर लिया. मगर दर्शकों ने उस फिल्म पर जो प्रतिक्रिया दी, वो मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम था. बहुत संतोषजनक. इस फिल्म की सफलता ने मेरे अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने और प्रयोगधर्मी बने रहने के भरोसे को मजबूत किया.”
इसके बाद अपनी बात को पूरा करते हुए राकेश ने बताया कि- ‘उन्हें पता है कि ‘कोई मिल गया’ मीम्स और रील्स की दुनिया में आज भी प्रासंगिक बनी हुई है. लोग ‘जादू’, ‘धूप’, ‘मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है मां’ जैसे डायलॉग्स पर मीम बनाते हैं. बातचीत में इस्तेमाल करते हैं. इस बाबत वो कहते हैं- “मैं देखता हूं कि 20 साल के बाद भी ‘कोई मिल गया’ के बारे में बात होती है. सोशल मीडिया क्रिएटर्स रोहित के डायलॉग्स को रीक्रिएट करते हैं. या दुनिया में कहीं भी एलियन देखा जाता है, तो उसके साथ जादू का रेफरेंस इस्तेमाल किया जाता है. आसमान में किसी सॉनिक बूम इवेंट या तमाम मीम्स के ज़रिए ‘ओम ओम ओम’ और ‘धूप’ का भी प्रयोग होता है. ये जानना कि 20 साल बाद भी ‘कोई मिल गया’ दर्शकों के दिलों में बसी हुई है, ये अपने आप में बड़ी प्यारी फीलिंग है.”
कब पहली बार रिलीज़ हुई थी फिल्म
बता दे कि इस अनोखी फिल्म को पहली बार 8 अगस्त 2003 में फ़िल्मी सिनेमा पर दिखाया गया था। जिसके बाद इसी आइडोलॉजी के साथ 2 फिल्मो को और तैयार किया गया था जिनका नाम था ‘कृष’ और ‘कृष2’ इन्होने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। जिसके किरदारों पर अलग स्टोरीलाइन के साथ फिल्में बनीं।