एकबार फिर पैपराजी से उलझती दिखी Jaya Bachchan, एक्ट्रेस का एटीट्यूड देख लोगों का फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकबार फिर पैपराजी से उलझती दिखी Jaya Bachchan, एक्ट्रेस का एटीट्यूड देख लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो में नव्या अपनी मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन संग बात करते दिख रही हैं। हाल

जया बच्चन इन दिनों अपनी
पोती नव्या नवेली नंदा संग खूब नजर आ रही है। नव्या नवेली नंदा अपनी पॉडकास्ट
व्हाट द हेल नव्या को लेकर चर्चा में है। नव्या
ने इसकी कुछ झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाली है। वीडियो में नव्या अपनी
मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन संग बात करते दिख रही हैं। हाल ही में नव्या और
जया को स्पॉट किया गया। इस दौरान पैपराजी द्वारा फोटो-वीडियो लेने पर जया भड़क गई हैं।
सोशल मीडिया पर जया की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में जया बच्चन पैपराजी पर
भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

1665993671 jaya bachchan 1665919614868 1665919624674 1665919624674

बॉलीवुड के महानायक
अमिताभ बच्चन अपने शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन बात वहीं जब जया
बच्चन की आती है तो उनका स्वभाव इससे बिल्कुल ही उलट है। सोशल मीडिया पर जया की
बहुत सी फोटो-वीडियो मीडिया वालों से भिड़ते हेपए वायरल हुई है। अब इस लिस्ट में
एक और वीडियो जुड़ गया है। जी हां, हाल ही में जया अपनी पोती नव्या के साथ लैक्मे
फैशन वीक में दिखाई दी थी। इस दौरान जब पैपराजी ने उनकी तस्वीर लेनी चाही तो जया उनसे
उलझती हुई दिखाई दी।

वायरल वीडियो में जया पैपराजी
से गुस्से में सवाल करने लगती हैं, “आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से
हैं
? कौन से मीडिया से हैं?
ये सुनकर वहां मौजूद लोग विरल भयानी और मानव
मंगलानी जैसे पैपराजी टीम का नाम लेने लगते हैं। इस पर जया गुस्से में पूछती हैं
ये कौन का अखबार है
? सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

1665993896 42a5c9a709073c6c6a43877481c668cb1665972548547209 original

जया बच्चन की वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे
हैं। एक यूजर ने कमें करते हुए लिखा कि,
आप इन्हें लाइमलाइट क्यों देते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा-मुझे पता है ये इतनी बदतमीज क्यो हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।