एक बार फिर Ileana D’Cruz ने शेयर की ऐसी तस्वीर, जिसके बाद लोगों ने लगाई होने वाले बच्चे के पिता की कयास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर Ileana D’Cruz ने शेयर की ऐसी तस्वीर, जिसके बाद लोगों ने लगाई होने वाले बच्चे के पिता की कयास

वही आज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसके बाद उनकी स्टोरी देख

इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया से लेकर हर उस शख्स की जबान पर जब से चढ़ी हुई है जब से एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे की अनाउंसमेंट की थी। इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी तभी से हर कोई ये जानने को बेताब था कि उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन होगा?
1689578864 308091159 634805274859646 2227031732671557179 n
इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं दिया था ना ही एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे के पिता को लेकर कोई हिंट दिया। प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ दिनों बाद ही एक फोटो पोस्ट की थी इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लर फोटो शेयर की थी और अपने मिस्त्री मैन की जानकारी दी थी लेकिन इस दौरान भी एक्ट्रेस ने ये रिवील नहीं किया की बच्चे के होने वाले पिता कौन है।
1689578878 352296350 211165995195893 7486651934511005094 n
वही आज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसके बाद उनकी स्टोरी देख सब यही कयास लगा रहे है कि ये एक्ट्रेस के होने वाले पिता है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक ‘डेट नाइट’ से रोमांटिक तस्वीरें  शेयर की है। बता दे, सोमवार को सुबह इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हार्ट वाली इमोजी के साथ एक शख्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है। बता दे, ये इंस्टा लेआउट है जिसमे 3 अलग-अलग अंदाज में एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की है।
1689578888 964112af7bea299899489935c77417e91689570436233209 original
सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे के पिता को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है बस एक्ट्रेस ने इस फोटो पर एक कैप्शन दिया है- डेट नाईट! लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आने के बाद अब तहलका मचा हुआ है और लोगो के मन में यही आ रहा है कि शायद यही एक्ट्रेस ने होने वाले बच्चे के पिता है। बता दे, फोटो को शेयर करने के दौरना एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की है ना ही उस फोटो वाले शख्स टैग कर उसका नाम रिवील किया है।
1689578898 345900404 570458641843228 5067921129258565093 n
बता दे, इस तस्वीरो में एक्ट्रेस इस शख्स के साथ काफी खुश दिखाई दे रही है और पोज़ देते हुए ये कपल नजर आया है। बता दे एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में उनका प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ़ नजर आ रहा है वही एक्ट्रेस इन तस्वीरों में रेड ड्रेस पहने काफी खूबसूरत दिखाई दी, साथ ही उनके साथ बैठे शख्स को ब्लैक शर्ट में देखा जा सकता है।
1689578910 316982554 447979354157900 3895377788282534343 n
बता दे, एक्ट्रेस ने अपने काम से अपनी प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेक लिया है साथ ही एक्ट्रेस ने कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट अपने बच्चे के होने वाले पिता को लेकर नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।