उर्फी जावेद पर एक बार फिर उनका ही फैशन पड़ा भारी,अपनी ही साड़ी पर रखा पैर और फिर जो हुआ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद पर एक बार फिर उनका ही फैशन पड़ा भारी,अपनी ही साड़ी पर रखा पैर और फिर जो हुआ…

बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।

बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल उर्फी आए दिन अतरंगी कपड़ो में पैपराजी के कैमरों में स्पॉट होती रहती हैं। वही ये कहना भी गलत नहीं होगा की उर्फी ने इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग के बदौलत नहीं बल्कि अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस की वजह से पहचान बनाई हैं। वही कई बार हमने ये भी देखा हैं की उर्फी का फैशन सेंस उन्ही बार भारी पड़ता हुआ दिखता हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं जहां उर्फी को अपने अतरंगी ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा हैं। 
1666340471 278369630 2081937875307690 8658167310967107314 n
दरअसल उर्फी को एक बार फिर पैपराजी ने अतरंगी कपड़ो में स्पॉट किया हैं। जहां उर्फी का अब ये लुक और उनका ऊप्स मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। दरअसल ये वायरल वीडियो म्यूजिक वीडियो, ‘हाए हाए यह मजबूरी’ के प्रमोशन्स का है। अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए उर्फी लाल रंग की ओपन साड़ी पहनकर मीडिया से इंटरैक्ट करने पहुंची हैं। जैसे ही उर्फी कैमरे के सामने खड़ी होती हैं, वो खुद की ही साड़ी पर पैर रख देती हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी अपने गाने के बैनर के आगे खड़े होने को पहुंचती ही हैं जब उनकी ये मॉडर्न साड़ी उन्हीं के पैर में फंस जाती है। साड़ी वैसे ही एक ही पैर को कवर कर रही थी और फिर जब ये हसीना उसी पर पी रख देती हैं तो साड़ी दोनों पैर से दब जाती है जिससे उनके पूरे पैर दिखने लगते हैं। बता दें कि उर्फी ने साड़ी के नीचे पेटीकोट भी नहीं पहना हुआ है। 
1666340513 311070561 635716734680406 5237052500352382820 n
वही उर्फी के अब इस ड्रेस के साथ-साथ उर्फी का ये लुक और ऊप्स मोमेंट का जमकर मजाक बना रहे हैं। जहां कुछ लोग उर्फी के इस लुक को पसंद कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। तो वही लोग उर्फी के इस तरह के फैशन को देखते हुए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 
1666340565 278786959 1028058881155546 5121345725138958790 n
और एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में कुछ और करने और बेहतर कपडे पहनने की हिदायत देते दिख रहे हैं। वही उर्फी का ये पहला ऐसा वीडियो नहीं हैं बल्कि एक्ट्रेस आए दिन इसी तरह से स्पॉट और ऊप्स मोमेंट के शिकार होती रहती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।