एक बार फिर पागलपन की सारी हदें होंगी पार, Haseen Dilruba बन फिर लौटेंगी Taapsee Pannu - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर पागलपन की सारी हदें होंगी पार, Haseen Dilruba बन फिर लौटेंगी Taapsee Pannu

तिसरे पार्ट के साथ लौटेंगी ‘हसीन दिलरूबा’ तापसी पन्नू

तापसी पन्नू एक बार फिर हसीन दिलरूबा के रूप में नेटफ्लिक्स पर लौटने की तैयारी में हैं। फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों ने इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर हिंट दिया है। तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की रील शेयर की और पागलपन का जिक्र किया। फैंस अब पंडित जी की नई कहानी का इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर हसीन दिलरूबा बन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। साल 2024 में स्ट्रीम हुई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस पार्ट केअंत में फैंस को इसकी उम्मीद थी, मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी लेकर आ सकते हैं। वहीं अब फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों ने फैंस की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर एक हिंट दिया है।

रानी जी की दिलचस्प अदाएं

बता दें, एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ की एक रील शेयर की। इस रील में एक्ट्रेस ने राइटर कनिका ढिल्लों को टैग करते हुए लिखा, ‘रानी और उसकी दिलचस्प अदाएं और मनोहर कहानियां उफ्फ पागलपन याद आ रहा है। पंडित जी क्या कहते हैं?’

TAAPSEE 2

पागलपन का लेवल तीन गुना

फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस स्टोरी को रीशेयर करते हुए लिखा है “रानी जी इंतज़ार इतना लंबा नहीं चलेगा, पंडित जी पहले से ही अपनी अगली किताब पर पहुंच चुके हैं। इस वाली में पागलपन का लेवल तीन गुना बढ़ने वाला है।” इसके बाद ये तो कन्फर्म है कि हसीन दिलरूबा फिर लौटने को तैयार हैं। इसके साथ ही फैंस ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि पंडित जी की कहानी में आगे क्या-क्या होने वाला है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल कुछ भी सामने नहीं आया है।कब आएगा तीसरा पार्ट ।

WhatsApp Image 2025 04 11 at 12 14 03 1

कब आएगा तीसरा पार्ट

कनिका के जवाब पर तापसी ने लिखा “चलो ऑडियंस से ही जानते हैं कि वो इस बार रानी की ज़िंदगी इस मोड़ पर उनके क्या उम्मीदेंहैं।” बता दें, एक्ट्रेस और राइटर की ओर से भले ही तीसरे पार्ट को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट न किया गया हो, लेकिन उनकी इस बातचीत के बाद ये कहा जा सकता है कि तीसरे पार्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही दर्शकों को पागलपन का नया रूप देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में Taapsee Pannu से लेकर Anuv Jain तक इन सितारों ने की सेक्टर शादी
5 times Taapsee Pannu looked like a ‘Haseen Dillruba’ in simple sarees

फिल्म ‘गांधारी’ में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी, जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही की जा चुकी है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। हालांकि इस फिल्म को किस दिन रिलीज किया जाएगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।