Valentine के इस खास मौके पर Ranbir Kapoor-Deepika Padukone की फिल्म 'Tamasha' फिर एक बार मचाएगी धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine के इस खास मौके पर Ranbir Kapoor-Deepika Padukone की फिल्म ‘Tamasha’ फिर एक बार मचाएगी धमाल

इस समय जहाँ हर ओर प्यार की हवा फैली हुई नज़र आ रही हैं ऐसे में फिल्मी दुनिया

साल 2015 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तमाशा’ ने लोगो को प्यार का एक अलग ही वर्ज़न समझाया था। फिल्म को बॉलीवुड के कमाल अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोणे ने मैन लीडस् के तौर पर अभिनय किया था। इस फिल्म ने दर्शकों को लव रिलेशनशिप के बीच लाइफ को समझने के लिए एक और ही एंगल दिया था, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की तरफ से एक बार फिर वैलेंटाइन के इस खास मौके पर दिलों को धड़काने आ रही है। 
1676116132 tamasha movie download

फिर सिनेमाघरों में उतरेगी ‘तमाशा’ 

बता दें कि फिल्म ‘तमाशा’ प्यार वाले सीजन में देश भर के पीवीआर थिएटरों में फिर एक बार रिलीज़ होने की तैयारी में है। जिसकी जानकारी खुद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के ज़रिये फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट में लिखा है, “इस वैलेंटाइन वीक अपने लव वन्स के साथ उनकी लव स्टोरी को सेलिब्रेट करें! तमाशा आपके नजदीकी सभी @pvrcinemas_official में फिर से रिलीज!”

न सिर्फ ‘तमाशा’ बल्कि DDLJ भी होगी वेलेंटाइन वीक पर रिलीज 
1676115885 untitled project (9)
और न सिर्फ फिल्म ‘तमाशा’ बल्कि इससे पहले लोगो की फेवरेट फिल्म ‘डीडीएलजे’ के लिए भी ऐसी ही अनाउंसमेंट की गई थी कि शाहरुख खान और काजोल की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया’ ले जाएंगे (DDLJ) भी इस वेलेंटाइन वीक में फिर से एक बार रिलीज़ की जा सकती हैं। बता दे कि यह फिल्म मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ, नोएडा, देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई, वेल्लोर, त्रिवेंद्रम समेत पूरे भारत के पूरे 37 शहरों में रिलीज होगी जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ देखने लाया साबित होगी।
वैलेंटाइन वीक पर कौन-सी आइकॉनिक फिल्में हुई दोबारा रिलीज
1676116080 untitled project (10)
फिल्म तमाशा और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के अलावा भी, कई और आइकॉनिक फिल्मों को इस वेलेंटाइन वीक के खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए फिर से रिलीज़ किया गया है। इस खास लिस्ट में शामिल फिल्मो में से, फिल्म टाइटैनिक (अंग्रेजी), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (हिंदी), तमाशा (हिंदी), जब वी मेट (हिंदी), टिकट टू पैराडाइज (अंग्रेजी), वेद (मराठी), गीता गोविंदम (तेलुगु), विन्नैथांडी वरुवाया (तमिल), हृदयम (मलयालम), गुगली (कन्नड़), लव नी भवई (गुजराती) और भी बहुत कुछ शामिल होने वाला हैं जो इस वैलेंटाइन को और भी स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।