पुलिसकर्मी की इस जिद पर सपना चौधरी ने गुस्से और शर्म में आकर छोड़ा स्टेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिसकर्मी की इस जिद पर सपना चौधरी ने गुस्से और शर्म में आकर छोड़ा स्टेज

NULL

सपना चौधरी जिन्होंने अपनी पहचान एक स्टेज डांसर के तौर पर बनाई है। सपना चौधरी के शो के दौरान बवाल की खबरें आती ही रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनके दिल्ली के शो के दौरान ऐसा कुछ हो गया शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

2 82

सपना का यह शो होली के मौके पर हो रहा था और एक पुलिस वाले ने पहुंचकर सपना का यह शो रूकवा दिया था। सपना जब स्टेज पर थीं तो एक पुलिसकर्मी ने आकर शो करने के लिए परमिशन नहीं लिए जाने की बात कहते हुए शो बंद करने को कहा।

3 61

वहां मौजूद आयोजकों और दूसरे लोगों ने पुलिसवाले को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना तो सपना चौधरी को शो के बीच में ही स्टेज से उतरना पड़ा।

4 54

सपना चौधरी के शो में बवाल होना कोई नई बात नहीं है। फरवरी में सपना चौधरी के कानपुर में आयोजित एक शो में जमकर हंगामा हुआ था। सपना चौधरी का शो देखने उमड़ी भीड़ के बेकाबू होने पर पुलिस और बाउंसरों ने लाठियां भी भांजी थीं।

5 51

बवाल के बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया था। दरअसल कार्यक्रम शुरू होने के बाद आयोजन स्थल के बाहर खड़ी भीड़ पंडाल के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी।

पुलिस ने बेकाबू भीड़ को रोकने की कोशिश की और फिर भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। बाद में सबको पंडाल खाली करने का आदेश देकर कार्यक्रम को बीच में ही बंद कर दिया गया।

6 41

 तमाम बवाल और इस तरह की दूसरी घटनाओं से इतर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का इन दिनों एक नया गाना जमकर धमाल मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं।

8 24

दुल्हन के लिबास में सपना चौधरी को डांस करता हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर तो इस गाने के रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं हुए हैं और भी तक इसे करीब 6 लाख लोग देख चुके हैं।

7 37

सपना चौधरी के इस नए गाने को यूट्यूब पर सोनोटेक कैसेट्स ने जारी किया है। इस गाने का टाइटल ‘मेरा चांद’ रखा गया है।

9 19

इस गाने को हरियाणवी सिंगर राज मवर ने गाया है और पवन गिल ने इसे डायरेक्ट किया है। इस गाने को दुल्हन और दूल्हे के ऊपर फिल्माया गया है। जिसमें सपना चौधरी दुल्हन बनकर लाल साड़ी में अपने जलवे बिखेर रही हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।