Brahmastra पर उठे सवाल पर करण जौहर ने दिया Epic जवाब, सुनते यूजर ने ट्वीट किया डिलीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Brahmastra पर उठे सवाल पर करण जौहर ने दिया Epic जवाब, सुनते यूजर ने ट्वीट किया डिलीट

जल्द ही फिल्म 200 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली है। बावजूद इसके फिल्म का सोशल मीडिया पर

बड़े पर्दे पर आलिया-रणबीर
की फिल्म ब्रह्मास्त्र हिट साबित हुई है। फिल्म में रणबीर,आलिया, अमिताभ, मौनी भी
नजर आई थी। फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल में दिखाई दिए थे। जल्द ही फिल्म 200
करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली है। बावजूद इसके फिल्म का सोशल मीडिया पर खूब मजाक
बनाया जा रहा है। फिल्म में आलिया के किरदार को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं। वहीं,
इसके अलावा फिल्म में आश्रम की लोकेशन को लेकर फैंस काफी कंफ्यूज दिखें।
ऐसे में एक यूजर की बात का जवाब खुद ब्रह्मास्त्रके प्रोड्यूसर करण जौहर ने दिया है।

1663581689 karan johar bollywood

सोशल मीडिया पर
कई यूजर्स और क्रिटिक्स हैं जो इस फिल्म की कमियों और लॉजिक पर सवाल उठा रहे हैं।
फिल्म के रिलीज के बाद से लोग कई सीन पर सवाल कर रहे हैं। फिल्म में आलिया बार-बार
शिवा का नाम ले रही हैं। जिसपर सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया। एक मिमिक्री
आर्टिस्ट ने इस बात का मजाक उड़ाया कि कैसे एक्ट्रेस के किरदार ईशा ने पूरी फिल्म
में सिर्फ शिवा (रणबीर कपूर) का नाम लिया है।

1663581740 karan johar pti 11zon

हाल ही में एक
मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आलिया-रणबीर और डायरेक्टर अयान ने लोगों के इस
बात का भी जबाव दिया। वहीं अब फिल्म में आश्रम नाम की लोकेशन पर खूब सवाल किए जा
रहे हैं। लोग इसपर तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। जिसपर फिल्म के प्रोड्यूसर
करण जौहर ने करारा जवाब दिया है।

1663581792 karan johar afp 1124360 1657114765 11zon

दरअसल फिल्म में
एक सीक्वेंस है जिसमें रणबीर कपूर का किरदार शिवा और आलिया भट्ट का किरदार ईशा
, ब्रह्मांश नाम के सीक्रेट आश्रम की खोज कर रहे हैं। यह आश्रम दुनिया की नजरों
से दूर एक जगह पर बनाया गया है। लेकिन शिवा और ईशा को इसका रास्ता बताने के लिए
नागार्जुन का किरदार अनीश शेट्टी
,
गूगल मैप्स पर इसका पता
डालता है। इसी को लेकर यूजर ने सवाल उठाए थे।

1663581808 karan johar tweet brahmastra

एक यूजर ने इस
सीन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि,
मुझे बताओ कि ये आश्रम सीक्रेट कैसे है? और इसका पता गूगल मैप्स पर भी है? इस लॉजिक के साथ फिल्म ने
300 करोड़ रुपये भी कमा लिए हैं
?
ये है इंडियन क्रिएटिविटी?’

1663581829 karan johar home bollywood celebrity mumbai bandra 11zon

वहीं, यूजर का
रिप्लाई करते हुए करण जौहर ने लिखा कि,
गुरु वास्तविक दुनिया में किसी भी अन्य व्यक्ति
की तरह रह रहे हैं … कोई नहीं जानता कि वह ब्रह्मांश के लीडर हैं! कि उनका घर
अस्त्रों का है… इसलिए वास्तविक दुनिया में उनके नाम के साथ उनका पता गूगल मैप्स
पर है!

1663581844 karan johar 1662182917874 1662182918162 1662182918162

करण जौहर के
रिप्लाई पर भी लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर उनको ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग
करण को ऐसे निगेटिविटी से दूर रहने की सलाह भी दे रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर
के रिप्लाई के बाद यूजर ने अपनी ट्वीट को डिलीट कर दिया है। ब्रह्मास्त्र की कमाई
की बात करें तो फिल्म ने अबतक दुनियाभर में 350 करोड़ की कमाई कर चुकी है। भारत
में फिल्म 200 का आकड़ा छू चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।