जहां 'Pathaan Day' के मौके पर फिल्म ने दिया 110 रुपए टिकट का ऑफर, तो वही फिल्म 'Shehzada' भी एक पर एक फ्री का लायी प्रोपोज़ल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहां ‘Pathaan Day’ के मौके पर फिल्म ने दिया 110 रुपए टिकट का ऑफर, तो वही फिल्म ‘Shehzada’ भी एक पर एक फ्री का लायी प्रोपोज़ल

अपनी फिल्म ‘शहजादा’ से सबका दिल चुराने आये कार्तिक आर्यन की फिल्म सफलता में अब एक रोड़ा फास्ट

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘शहजादा’ आज बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाने उतर चुकी हैं। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ का इनकी प्रशंसकों को काफी समय से इंतज़ार था फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन भी काफी अच्छा बताया जा रहा था। 
1676619919 kartik aaryans shehzada beats shah rukh khans pathaan to become the most watched trailer 01
लेकिन अब फिल्म की सफलता की राह में कुछ मुश्किलें ख़ड़ी होती दिखाई दे रही हैं। जो फिल्म ‘पठान’ को बताया जा रहा हैं। जहां एक ओर शहजादा अपनी कॉमेडी से सबको हँसाने के लिए तैयार हैं वही फिल्म ‘पठान’ का एक्शन अब तक लोगो की आंखें टिकाता नज़र आ रहा हैं। ऐसे में सबके दिलो में बस एक ही सवाल खड़ा हो रहा हैं की क्या कार्तिक की ये फिल्म शाहरुख़ की पठान को बराबरी की टक्कर दे पायेगी?
17 फरवरी को सिनेमाघरों पर धमाल
1676619866 untitled project (16)
कार्तिक आर्यन की फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब इसकी टक्कर में आलरेडी एक बड़ी फिल्म अपने पैर पसरे खड़ी हैं, जहां एक ओर शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वही इसकी सुपर सक्सेस के चलते 17 फरवरी को ‘पठान डे’ के रूप में भी मनाया जा रहा है, 
जिसके तहत फिल्म के टिकट प्राइस तक को कम कर दिया गया हैं। आज के दिन यह फिल्म 110 रुपये में संमेघरो में दिखाई जाएगी। एक ओर जहां फिल्म ‘पठान’ को लेकर जलवा अब तक कायम है, तो दूसरी ओर कार्तिक ने भी ऑडियंस जमा करने के लिए प्रमोशन का नायाब तरीका निकाल लिया हैं जोकि काफी हद्द तक कारगर भी लग रहा हैं।
शहजादा का अनोखा था सभी प्रोमोशंस 

सोशल मीडिया पर अत्यंत एक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे एक्टर बोलते नज़र आ रहे हैं कि, “शहजादा का एक टिकट खरीदने पर दूसरा फ्री मिलेगा”। लेकिन इसके लिए आपको ‘शहजादा’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल, अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बच्चे के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। बच्चे से मजाकिया तरीके से बात करते हुए कार्तिक ने शहजादा का प्रमोशन भी किया।
कॉमेडी से भरपूर है शहजादा!
1676620079 untitled project (17)
इस वीडियो के ज़रिये कार्तिक ने यह भी बताया कि उनकी यह फिल्म डरावनी नहीं है बल्कि एक कॉमेडी फिल्म है। कार्तिक ने कहा कि दो डायपर के साथ आना क्योंकि हंस हंसकर उसका डायपर गीला होने वाला है जिसे देख फैंस ने इसपर काफी सवाल-जवाब भी किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।