ईद के मौके पर किंग खान की फोटो देख यूजर्स ने किया ट्रोल,सिगरेट और विमल दोनों छोड़ने की दी हिदायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईद के मौके पर किंग खान की फोटो देख यूजर्स ने किया ट्रोल,सिगरेट और विमल दोनों छोड़ने की दी हिदायत

ईद के मौके पर जहां हर कोई चाँद का दीदार करने के लिए बेताब रहता हैं। तो वही

ईद के मौके पर जहां हर कोई चाँद का दीदार करने के लिए बेताब रहता हैं।  तो वही कई ऐसे फैंस हैं जो ईद पर अपने फेवरट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते हैं। और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की ईद के दिन बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के घर के बाहर जिस तरह की भीड़ देखने को मिली। उससे ये साफ़ जाहिर हो गया की शाहरुख़ के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर जाने के लिए तैयार हैं।  वही कुछ फैंस ने शाहरुख की जमकर तारीफ़ तो कुछ फैंस ने शाहरुख़ को किसी ख़ास बात के लिए ख़ास हिदायत भी दे डाली। 
यूजर्स ने दी शाहरुख़ खान को हिदायत 
दरसअल दो साल बाद इस बार बड़े ही धूमधाम से ईद मनाई गयी हैं।  जहां लोगों ने जुमा के नमाज पढ़े और फिर गले लगकर ईद की दुवाएं दी। वही इस बीच कल शाहरुख़ के घर मन्नत के बाहर भी हज़ारों की संख्या में फैंस उनके दीदार के लिए सुबह से ही घर के बाहर खड़े नजर आए। ऐसे में जब शाहरुख़ शाम को अपने फैंस से मिलने छत पर आए जिसकी तस्वीर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट भी की हैं। जहां पिक्चर पोस्ट करते हुए शाहरुख़ ने कैप्शन में लिखा- ईद पर आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा, अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियाँ दे और आपका सबसे अच्छा अतीत आपके भविष्य का सबसे बुरा हो सकता हैं। ईद मुबारक !! वही अब इस कैप्शन पर भी जमकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। 
1651658978 279614738 302026792120786 8982436878364805875 n
यूजर्स ने दी सिगरेट नहीं पीने की सलाह 
वही शाहरुख़  के पोस्ट पर लगातार उनके फैंस कमेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। जहां कुछ लोग किंग खान पर कमैंट्स में जमकर प्यार लुटा रहे हैं।  तो वही कुछ यूजर्स उनके होठ की रंगत काली पड़ती देख देख उन्हें सिगरेट नहीं पीने की भी सलाह दे रहे हैं। वही कुछ यूजर्स ने तो शाहरुख के फोटो के निचे लिखे कैप्शन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।   
1651659090 cigratte dbake जहां एक यूजर्स ने लिखा बाकि सब तो ठीक हैं लेकिन सिगरेट पीना कब छोड़ोगे 
1651659101 cigrate kam kr lo
वही एक दूसरे यूजर्स ने लिखा भाई सिगरेट कम कर लो होठ काले हो गए 
1651659113 vimal
वही एक यूजर्स ने लिखा विमल थोड़ा कम खाया करो होठ काले हो रहे हैं 
1651659128 shah rukh post
1651659140 correct post
वही एक यूजर्स ने तो शाहरुख़ खान के कैप्शन पर भी सवाल खड़ा कर दिया और कह दिया की सर कैप्शन में उल्टा लिख दिया हैं- आपका सबसे अच्छा अतीत आपके भविष्य का सबसे बुरा हो। ये नहीं होगा बल्कि आपका सबसे बुरा अतीत आपके भविष्य का सबसे अच्छा हो। ये सही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।