आज पुरे देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही हैं। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परम्परा चलती आ रही हैं। बता दे की यह त्यौहार रमजान के पवित्र महीने के ठीक 70 दिन बाद मनाई जाती है। वही अब ईद के इस पावन पर्व का जश्न मनाने में हमारा बी-टाउन कैसे ही पीछे रह सकता हैं। फिर क्या बॉलीवुड में भी ‘ईद-उल-अजहा’ का जश्न देखने को मिल रहा हैं।
दरअसल बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली गौहर खान ने ‘ईद-उल-अजहा’ में मौके पर एक ख़ास तस्वीर शेयर करती हुई दिखी हैं। दरअसल अभी 2 महीने पहले ही गौहर खान मां बनी हैं। ऐसे में बकरीद के इस खास मौके पर गौहर खान ने बेटे की फोटो शेयर की है,
जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की एक टी-शर्ट पहनी है जिसपर लिखा है, मेरी पहली ईद-उल-अजहा मुबारक हो मम्मी और अब्बा। गौहर ने कैप्शन में लिखा, ईद मुबारक…इस ईदी के लिए मामू को धन्यवाद! #आउटफिट और अब्बा ने उन्हें उनकी पहली जानमाज़ और टोपी दी! बराकअल्लाहफिही।
हालांकि इस फोटो में गौहर ने बेटे ‘जेहान’ का चेहरा नहीं दिखाया है। गौहर खान और जैद 10 मई को जेहान के पेरेंट्स बने थे। सोशल मीडिया पर इस कपल ने अपने बेटे के नाम का मतबल भी साझा किया था। उन्होंने बताया था कि जेहान नाम का मतलब होता है चमक, सफेदी, सूखा, बहुतायत, समृद्ध, संपन्न और प्रगतिशील। बता दे की गौहर खान ने प्रेगनेंसी के बाद से अपना काफी ज्यादा वेट लूज किया हैं।
एक्ट्रेस में महज 10 दिन में 10 किलो वजन घटाया है। मिरर सेल्फी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, “डिलीवरी के बाद 10 दिन में 10 किलो वजन घटा लिया है। और अभी 6 किलो वजन और घटना हैं। वही गौहर खान के इस कदर अपना हेल्थ कम करने के कारण सोशल मीडिया पर फैंस अब उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बात दे की गौहर खान ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया हैं। लेकिन एक्ट्रेस अपने बेटे की नर्सरी और मां बनने के बाद उनकी कैसी हालत हुई इन सारी चीजों को वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसपर फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई देते हैं।