फिल्म ‘टाइगर जिंदा है‘ 2017 की सबसे बड़ी मोस्ट अवेडेड फिल्म बनी है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 114 करोड़ की तबाड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि चौथे दिन भी फिल्म से ज्यादा कमाई करने की उम्मीद सबको ही है।
बता दें कि क्रिसमस पर छुट्टी होने की वजह से फिल्म ने 39 से 40 करोड़ का बिजेनस किया है। तीन दिन में फिल्म ने कुल कमाई 154 करोड़ से भी ज्यादा का आकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़ और रविवार को 45.53 करोड़ का शानदार बिजेनस कर लिया है।
सलमान-कैटरीना स्टारर फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्कल है फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’। फिल्म ‘एक था टाइगर’ 75 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने लगभग 320 करोड़ का बिजेनस किया था।
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान और कैटरीना के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और हर तरफ से फिल्म को मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट अब तक का करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है उसमें सलमान खान की फीस को छोड़कर। फिल्म ने चौथे दिन भी अपनी लागत निकालने में कामयाब हुई है।
अब जानकारों का मानना है कि यह फिल्म अपने चौथे दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। इस फिल्म को भारत में 4600 स्क्रींस पर और विदेशों में 1100 स्क्रींस पर रिलीज किया गया है।
यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बाज जफर ने किया है। फिल्म को 150 करोड़ के एक बड़े बजट पर बनाया गया है। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, परेश रावल और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे