टीवी के मशहूर कॉमेडियन
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी द कपिल शर्मा वाली टीम के साथ कनाडा में है। जहां से वह
लगातार अपनी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे है। कपिल
अपनी टीम यानी कृष्णा अभिषेक,
कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती के साथ लाइव परफॉर्मेंस
दे रहे हैं।
कपिल कनाडा से भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी हर अपडेट फैंस के साथ
साझा कर रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कपिल की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है
जिसमें कॉमेडियन कनाडा पुलिसवालों के बीच खड़े दिखाई दे रहे है। तस्वीर में कपिल
काफी डरे हुए दिखाई दे रहे जिस वजह से फैंस फोटो पर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे
है।
दरअसल, कपिल और कनाडा पुलिस की जो तस्वीर सामने आई है उसे खुद कपिल ने अपने
इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि फोटो में कपिल दो वर्दीवालों के बीच अपने
दोनों हाथ बांधे खड़े पोज देते दिख रहे है लेकिन सेल्फी लेते हुए पुलिसवालों के
बीच कपिल काफी डरे सहम दिख रहे है। हालांकि दूसरी फोटो में कपिल और पुलिसवालें
दोनों हंसते हुए दिख रहे है।
कपिल की ये फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही फैंस ने कॉमेडियन
की टांग खिचांई करना शुरु कर दिया है। एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, ‘कपिल भाई डर क्यों रहे हैं,
पकड़ने नहीं सेल्फी लेने
आए हैं वैसे तो पर बंदा डरता कब है,
जब उसे अपनी आदतें मालूम
हों।‘ एक और ने लिखा, ‘पहले सेल्पी लेंगे, उसके बाद नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के जुर्म में गिरफ्तार करेंगे।‘
वहीं ‘द कपिल शर्मा शो‘ की बात करें तो फिलहाल
शो ऑफ एयर कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ऑडियंस का ये पसंदीदा शो
सितंबर के महीने में टीवी स्क्रीन पर दोबारा दस्तक देगा। यानी अभी फैंस को नए
एपिसोड देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।