फैशन शो में Mukesh Ambani को देखते ही रैंप छोड़ गले लगाने पहुंचे Ranveer Singh, Deepika का भी हुआ वीडियो वायरल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैशन शो में Mukesh Ambani को देखते ही रैंप छोड़ गले लगाने पहुंचे Ranveer Singh, Deepika का भी हुआ वीडियो वायरल!

हाल ही में बीती रात मनीष मल्होत्रा का एनुअल ब्राइडल शो होस्ट किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई

बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के हर एक डिज़ाइन फ़िल्मी सितारों की पहली पसंद होते हैं। फिल्मी स्टार्स को अपने कई फंक्शनस में मनीष मल्होत्रा अटायर ही केरी करते हुए देखा जाता हैं। उनका हर एक डिज़ाइन इतना खूबसूरत और बेशकीमती होता हैं की उससे कोई अपनी नज़र हटाए तो हटाए कैसे भला। आये दिन मनीष मल्होत्रा को कई इवेंट्स और फैशन शो भी करते हुए देखा जाता हैं जिसमे वह अपने लेटेस्ट डिज़ाइन को लांच करते हैं उनका ये डिज़ाइन कई फ़िल्मी एक्ट्रेसेस पहन कर उतरती हुई नज़र आती हैं। 
1689927646 thequint 2f2023 07 2f082ddd5d bfec 4a6e b8d5 68afeda9866c 2fwhatsapp image 2023 07 21 at 1 23 23 am
बीती रात गुरुवार को भी मनीष मल्होत्रा का एक एनुअल ब्राइडल शो का आगाज किया गया। जिसके खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन तक इस शो को अटेंड करने पहुंचे थे। भारत के मशहूर बिज़नेस मैंन मुकेश अंबानी भी अपनी बेटी ईशा और मां कोकिलाबेन के साथ इस शो का हिस्सा बनते हुए नज़र आये था। तो वहीं बॉलीवुड की टॉप रेटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, काजोल, करण जौहर, रकुलप्रीत, प्रनूतन और खुशी कपूर जैसे सेलेब्स भी इस इवेंट में अपनी शिरकत देने पहुंचे थे। इस शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को शो स्टॉपर के रूप में प्रेजेंट किया गया था। हालांकि जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वो था रणवीर कपूर का रैंप छोड़ मुकेश अंबानी को जाकर सीधे गले लगा लेना। 
1689927764 janhvi kapoor khushi kapoor kajol at manish malhotra event
रणवीर वैसे तो अपनी रील और रियल दोनों ही ज़िन्दगियों में बड़े ही फंकी बन्दे हैं। लेकिन इस बार भी उन्होंने ये फेंकिनेस का मौका नहीं छोड़ा। रणवीर वैसे तो पहले दीपिका को किस करने के लिए रैंप छोड़ उनके पास पहुंचे थे. जिसके बाद एक्टर सीधा मुकेश अंबानी से मिलने फिर एक बार रैंप छोड़ उनके पास बढे चले गए। इस शो में दीपिका पादुकोण का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस मुकेश अंबानी को गले लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की सास का रिएक्शन देखने लायक है। 
रैंप छोड़ मुकेश अम्बानी को गले लगाने निकल पड़े रणवीर 

हाल ही में सोशल मीडिया पर रणवीर कपूर के इस रैंप वाक का एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा हैं। जिसमे वह रैंप पर आते तो सही-सही हैं लेकिन मुकेश अंबानी को देखते ही एक्टर रैंप छोड़ उनसे गले मिलने पहुंचते हैं। लेकिन खास बात तो ये भी थी के इस दौरान रणवीर ने काफी गर्मजोशी से मुकेश अंबानी से हाथ मिलाया। मुकेश के बराबर वाली सीट पर उनकी बेटी ईशा अम्बानी और माँ कोकिलाबेन भी बैठी हुई थी। इस दौरान रणवीर ने उनसे भी मुलाकात की। हालांकि इस दौरान एक्टर कोकिलाबेन से नहीं मिले जो मुकेश अंबानी के बगल में ही बैठी थीं। इस वीडियो के सामने आते ही ये तेजी से वायरल हो रहा है। 
पति के बाद मुकेश अंबानी को गले लगाती नज़र आई दीपिका 

अब बात करे इस इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण की तो उनका भी एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें वो मुकेश अंबानी को हग करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे दीपिका मुकेश अंबानी को देखते ही उनके पास जाती हैं और उन्हें हग कर लेती हैं। इस दौरान उन दोनों के बीच थोडी बात-चीत होती हैं लेकिन इस बीच जिसने सबका ध्यान खींचा वो था बगल में बैठी कोकिलाबेन अम्बानी का रिएक्शन जो इस वीडियो में सबसे ज़्यादा हाईलाइट किया जा रहा हैं। हालाँकि इन सबसे परे दीपिका फिर ईशा से भी गले मिलते हुए उन्हें ग्रीट करती हैं जिस दौरान ये बात-चीत का वीडियो काफी वायरल होता नज़र आ रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।