Kareena Kapoor Khan के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस कर इन एक्टर्स का करियर हुआ तबाह, देखिए लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena Kapoor Khan के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस कर इन एक्टर्स का करियर हुआ तबाह, देखिए लिस्ट

करीना कपूर खान फिलहाल अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन आज हम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान  पिछले काफी वक्त से
अपनी फिल्म
लाल सिंह चड्ढा
के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म 11 अगस्त
को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे लोगों की तरफ से लगातार नेगेटिव रिव्यू ही
मिल रहे हैं। आज हम करीना कपूर के को-स्टार्स के बारे में बात करेंगे। करीना ने
अपने फिल्मी करियर में वैसे तो कई सारी स्टार्स के साथ काम किया है लेकिन उनमें से
कुछ ऐसे अभिनेता भी है जो अब फिल्मी पर्दे से बिल्कुल गायब हो गए है।

kareena Kapoor Photo Gallery | kareena Kapoor Photos | करीना कपूर फोटो गैलरी

राहुल बोस

धंदेवाली हु साहब, भिखारी नही | Kareena Kapoor Hot Scene | Chameli Movie  Scene - YouTube

करीना कपूर और राहुल बोस ने फिल्म चमेली में साथ काम किया था। फिल्म में करीना
की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। मगर राहुल के फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव
से गुजरा। राहुल बीच में बॉलीवुड से गायब हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
इतने समय बाद एक्टर विद्या बालन के साथ फिल्म
नीयतमें दिखने वाले हैं।

फरदीन खान

Khushi (2003)

फरदीन खान और करीना कपूर एक साथ फिल्म खुशी‘, ‘देव‘, ‘फिदामें नजर आए थे। हालांकि, फरदीन ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं
मिल पाई जिसके बाद वो इंडस्ट्री से लगभग गायब ही हो गए थे। वहीं
, अब खबरें है कि वो फिल्म विस्फोटसे कमबैक करने की तैयारी
में हैं, साथ ही एक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म
हीरामंडीमें भी अहम रोल में नजर आएंगे।

तुषार कपूर

Jeena Sirf Mere Liye 4k Video Song | Tusshar Kapoor, Kareena Kapoor | Hindi  Video Song - YouTube

बॉली़वुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र कपूर के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने करीना कपूर के साथ
फिल्म
मुझे कुछ कहना है और गोलमाल में दिखाई दिए थे। गोलमाल तुषार
के करियर की सुपरहिट फिल्म है। जबकि अब तुषार फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। फिलहाल
वो बतौर सिंगल डैड अपने बच्चे को संभालने में व्यस्त हैं।

इमरान खान

Ek Main Aur Ekk Tu (2012)

सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान ने कई फिल्मों में नजर आए थे। करीना
कपूर के साथ इमरान खान ने फिल्म
गोरी तेरे प्यार
में
और एक मैं और एक तूमें साथ काम किया था। दोनों ही फिल्में दर्शकों
के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाई। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में इमरान खान कब आए
और कब चले गए
, पता ही नहीं चला। अब तो
एक्टर इंडस्ट्री से लगभग गायब ही हो चुके हैं और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।