'Rhea Kapoor' बर्थडे पर कुछ इस तरह प्यार जताती नज़र आयी बड़ी बहन 'Sonam Kapoor', लिखा स्पेशल नोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Rhea Kapoor’ बर्थडे पर कुछ इस तरह प्यार जताती नज़र आयी बड़ी बहन ‘Sonam Kapoor’, लिखा स्पेशल नोट

अनिल कपूर की शहज़ादी रेहा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं उनके इस खास दिन पर बहन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़लिया सोनम कपूर और रेहा कपूर के बीच में हमेशा ही बेहद स्ट्रांग बांड देखने को मिला हैं फिर चाहे बात सोनम कपूर की शादी की हो या फिर दोनों बहनो के वेकेशन की हो दोनों सीसिटर्स अपने प्यार को सिस्टर्स बांड को दिखने से कभी नहीं चुंकती हैं। 
1678012368 pjimage 1584954903
और आज जब रेहा कपूर का बर्थडे हो तो ऐसे में उनकी बहन सोनम उनके लिए कुछ न पोस्ट करे ऐसा होना तो नामुमकिन ही हैं। ऐसे में सोनम कपूर ने भी रेहा कपूर को बर्थडे विश करते हुए बेहद ही प्यारी सी पोस्ट को शेयर किया हैं। 
अनिल की छोटी शहज़ादी मना रही हैं अपना जन्मदिन 
1678012596 untitled project (1)
बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की छोटी बेटी रेहा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस बीच अनिल की बड़ी बेटी और बी टाउन एक्ट्रेस सोनम कपूर ने रेहा को बर्थडे विश किया है। रेहा कपूर के इस खास दिन के मौके पर बहन सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्पेशल फोटो को शेयर करते हुए रेहा को विश करती नज़र आयी हैं। 

सोनम कपूर की ओर से शेयर की गईं इन प्यारी सी फोटो में आप उनकी छोटी बहन रेहा की बचपन की फोटो देख सकते हैं जिसमे रेहा बेहद ही प्यारी नज़र आ रही हैं। इसके अलावा इन तस्वीरो में बड़ी बहन सोनम कपूर तस्वीरों के ज़रिये उनकी, रेहा और पापा अनिल की थ्रोबैक तस्वीरें भी शामिल करती दिखी। 
1678012662 untitled project (2)
सोनम कपूर ने रेहा कपूर के जन्मदिन को लेकर इन फोटो के साथ एक [प्यारा सा मैसेज देते हुए एक कैप्शन भी लिखा है कि- ‘दुनिया में मेरे पसंदीदा शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरा सबसे अच्छा दोस्त मेरी आत्मा, साथी. हर चीज में भागीदार और दुनिया की सबसे अच्छी बहन जोड़ी.’ ‘लव यू मेरी खूबसूरत समझदार बहन. मुझे तुम्हारी रूममेट होने और तु्म्हारे साथ एक ही घर में रहने की याद आती है और मैं तुम्हारे घर आने का इंतजार नहीं कर सकती.’
1678012813 pjimage 3 1562066357
इस खास अंदाज में रेहा के जन्मदिन के मौके पर सोनम कपूर ने ये स्पेशल नोट लिखा और अपनी छोटी बहन को बर्थडे की खूब साडी बधाई दी। इनके बीच का बॉन्ड यूँ तो हर बार बखूबी नज़र आया हैं लेकिन सोनम का ये पोस्ट इस बात का गवाह हैं की उनके लिए अपनी छोटी बहन रेहा का प्यार कितना ज़्यादा हैं।  सोशल मीडिया पर सोमन कपूर और रेहा कपूर की ये तस्वीरें काफी पंसद की जा रही है, साथ ही उनके फैंस इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट की बौछार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।