रेमो डिसूजा के घर लौटने पर पत्नी लिजेल ने सलमान खान के लिए लिखी ये ख़ास बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेमो डिसूजा के घर लौटने पर पत्नी लिजेल ने सलमान खान के लिए लिखी ये ख़ास बात

क्रिसमस के मौके पर लिजेल ने रेमो के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि

पूरे बॉलीवुड को अपने इशारो पर नचाने वाले कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ चुके है। इस ख़ुशी के मौके पर उनकी पत्नी लिजेल ने सोशल मीडिया पर अब एक प्यारी- सी फोटो शेयर की है। ये फोटो तो ख़ास है ही लेकन इसका कैप्शन इससे भी ज़्यादा ख़ास है। 
1608882237 84332828 2540542336194413 7118633007665037958 n
अब क्रिसमस के मौके पर लिजेल ने रेमो के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि रेमो का ठीक होकर घर वापस आना ही उनका सबसे बड़ा क्रिसमस गिफ्ट है। इसके साथ ही उन्होंने मुश्किल समय में सपोर्ट करने लिए सलमान खान को शुक्रिया कहा।
1608882211 pjimage 37 1608875496
लिजेल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पति रेमो डिसूजा को हग करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरा अब तक का बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट। मैं इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगी। एक हफ्ते के सबसे खराब भावात्मक उतार-चढ़ाव के बाद मैं आपसे गले मिल रही हूं। मैं सिर्फ एक चीज जानती थी और मुझे उस पर पूरा भरोसा था कि आपने मुझसे एक वादा किया था की आप एक फाइटर की तरह वापस लौटेंगे।” 
1608882053 screenshot 2
इसके साथ ही लिजेल ने उन सब लोगो को धन्यवाद किया जिसने इस मुश्किल घडी में उनको इमोशनल सपोर्ट दिया। लिजेल ने सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा कि मैं दिल से सलमान खान को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमें इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट किया। आप एक फरिश्ता हैं। हमारा साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई।”
1608882076 screenshot 4
बता दें कि हार्ट अटैक आने के बाद रेमो डिसूजा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। रेमो हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस आ गए हैं। इस दौरान उनका घर पर शानदार स्वागत किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।