'मदर्स डे' के मौके पर माँ बनने के अपने फैसले पर क्या बोली मोमी टू बी Upasana Konidela? जानिए पूरी खबर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मदर्स डे’ के मौके पर माँ बनने के अपने फैसले पर क्या बोली मोमी टू बी Upasana Konidela? जानिए पूरी खबर!

पैरेंट टू बी उपासना और राम चरण जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला शादी के 10 साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। दोनों अपने आने वाले बच्चे के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं। वहीं मदर्स डे के मौके पर उपासना ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है। लेकिन इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है कि अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने पर उन्हें बहुत प्राउड फील हो रहा हैं। 
1684060608 ram charan upasana to have a daughter b 2504230743
मदर्स डे पर उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप शेयर की तस्वीर 

मदर्स डे 2023 पर रामचरण की पत्नी उपासना ने अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा, “मुझे सभी सही वजहों से मदहुड को गले लगाने पर गर्व है, मैंने इसे समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप या फिट होने के लिए नहीं किया. मां बनने का मेरा फैसला लीगेसी को आगे बढ़ाने या अपनी शादी को मजबूत करने की इच्छा से इंस्पायर नहीं था. मैंने एक बच्चे को जन्म देने का फैसला तब किया जब मैं अनकंडीशनल प्यार और केयर  देने के लिए इमोशनली तैयार थी जो मेरा बच्चा उसके ओवरऑल वेल बिइंग के लिए डिजर्व करता है. अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हूं.”
शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं उपासना और राम चरण
1684060649 whatsapp image 2023 03 27 at 10.47.13 pm
बता दें कि राम चरण और उपासना ने 2012 में शादी की थी। 10 साल बाद ये  कपल अपने पहले बच्चे के वेलकम की तैयारी कर रहा है। रामचरण और उपासना अपने बच्चे का गैंड वेलकम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गोद भराई, और पार्टियों से लेकर छुट्टियों तक, उन्होंने अपने होने वाले बच्चे की खुशी को हर तरीके से सेलिब्रेट किया है।
राम चरण और उपासना ने कराए थे एग्स फ्रीज
1684060730 ram charan and upasana celebrate her baby shower in dubai 202304 1680709270
हाल ही में उपासना ने खुलासा किया कि उन्होंने और राम चरण ने अपनी शादी की शुरुआत में एग्स फ्रीज करने का फैसला किया था क्योंकि वे दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. उपासना ने कहा था, राम और मैंने अपनी शादी में बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि जब हमारे एग्स को स्टोर करने की बात आती है. हम निश्चित रूप से मानते थे कि कई वजहों से हमें उस समय अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी. 
1684060739 upasana1680456120351
आज, हम दोनों एक स्टेबल जगह पर हैं जहां हम अपनी अच्छी इनकम से अपने बच्चे की देखभाल कर सकते हैं और अपने बच्चे को अच्छी लाइफस्टाइल और स्टेबिलिटी दे सकते हैं. हमने अपने विचारों के रास्ते में कुछ भी नहीं आने दिया और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है जिसका हम अपने रिश्ते में बहुत सम्मान करते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।