करवाचौथ पर श्रीदेवी ने फ्लाइट में ऐसे किया था चांद का दीदार,पायलट से कर दी ऐसी डिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करवाचौथ पर श्रीदेवी ने फ्लाइट में ऐसे किया था चांद का दीदार,पायलट से कर दी ऐसी डिमांड

भारत में सुहागन औरतें बड़े ही धूम-धाम से करवाचौथ मनाया करती हैं।वही करवा चौथ पर बॉलीवुड की कई

भारत में सुहागन औरतें बड़े ही धूम-धाम से करवाचौथ मनाया करती हैं। लाल शादी पहने,हाथों में मेहन्दी रचाए और सोहलों श्रृंगार के साथ इस दिन हर औरत अपने पति के लम्बी आयु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। वही करवा चौथ पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी बड़े ही खूबसूरत तरह से इस व्रत को पूरा करती हैं। वही इस साल बॉलीवुड में कई निवली वेड्स कपल आए हैं जिनका ये पहला करवाचौथ होने वाला हैं। जिनमे कटरीना,आलिया समेत कई एक्ट्रेसेस शामिल हैं। लेकिन आज इस स्टोरी में हम दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के करवाचौथ से जुड़ा उनका एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। 
Bollywood's first female superstar Sridevi's net worth was Rs 247 crore
दरअसल श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर के लिए बड़े ही शौख से करवाचौथ का व्रत रखा करती थी। लेकिन एक बार का श्रीदेवी का करवाचौथ का किस्सा बेहद ही इंट्रेस्टिंग हैं। जब श्रीदेवी इस व्रत के दौरान हवाई यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपना व्रत हवाई जहाज में ही खोला था। अपने व्रत को तोड़ने के लिए श्रीदेवी ने पायलट से ऐसी डिमांड कर दी थी, जिसे पूरा करना बिलकुल भी आसान नहीं था। 
1665655565 8b9d1bd5251b3dbcab53293c1ef9a305
दरअसल, उस साल श्रीदेवी और बोनी कपूर मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रहे थे और उनकी फ्लाइट रात की थी। यह करवा चौथ का दिन था। ऐसा नियम है कि करवा चौथ पर पति के हाथ से पानी पीकर चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत खोला जाता है। लेकिन, हवाई जहाज से कहीं चांद दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में श्रीदेवी ने विमान के पायलट से हवाई जहाज को ऐसी दिशा में मोड़ने की गुजारिश की, जहां से आसानी से चांद दिख सके।
The Truth Behind Sridevi And Boney's Controversial Love Story
उस वक्त श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री की ऊंचे दर्जे की अदाकारा थीं। उनका अपना रुतबा था। ऐसे में पायलट के लिए उनकी डिमांड को मनाकरना संभव नहीं था और आखिरकार एक्ट्रेस की इच्छा पूरी की गई।श्रीदेवी की इस गुजारिश को पायलट ने मान लिया और विमान की दिशा बदलकर चांद के दर्शन कराए। इस तरह श्रीदेवी ने चांद का दीदार करने के बाद अपना व्रत खोला।
1665655594 sridevi and boney kapoor picture
वही श्रीदेवी के फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी लोग उस काले दिन को यानी 24 फरवरी 2018 को कभी नहीं  भूल सकते। जब श्रीदेवी ने हम सभी को पूरी दुनिया को लविदा कह दिया था। लेकिन एक्ट्रेस की यादें आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।