कपिल के जन्मदिन पर इस एक्टर ने करदी भद्दी बात , फैंस भड़के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल के जन्मदिन पर इस एक्टर ने करदी भद्दी बात , फैंस भड़के

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है। फैंस के साथ साथ, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है।  फैंस के साथ साथ, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। 
कपिल का कॉमेडी किंग बनने का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है।  कपिल देश के हर घर में पसंदीदा कॉमेडियन है।  उनकी फैन फोल्लोविंग न सिर्फ इंडिया में बल्कि इंडिया के बाहर भी उन्हें खूब प्यार दिया जाता है। 
1648900921 kapil sharma
आज उनके जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक सब उन्हें शुभकामनाय दे रहे है लेकिन एक शख्स है जिसे शायद कपिल शर्मा कुछ ख़ास पसंद नहीं है। हम यहाँ बात कर रहे है कमाल आर खान की। हो सकता है आप में से कुछ लोग इन्हे न पहचानते हो तो हम बता  दे कि कमाल आर खान बॉलीवुड एक्टर रह चुके है और खुद को फिल्म क्रिटिक का  ख़िताब खुद ही  दे चुके है। 
1648901088 jpg
आय दिन कमाल आर खान किसी न किसी से पन्गा लेते ही रहते है।  अपनी इन्ही हरकतों की वजह से वह कई कॉन्ट्रोवर्सीज में भी फंस चुके है। 
1648901111 123
कपिल को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए कमाल आर खान ने कुछ ऐसा कह दिया जो कपिल फैंस को कुछ खास रास नहीं आया। कमाल ने ट्विटर पर लिखा ”  ‘सबसे वल्गर, बेशर्म, पियक्कड़, घटिया और वाहियात इंसान कपिल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।  कॉमेडी करते रहो।’
1648901126 4
1648901142 5
1648901154 capture
बस फिर क्या था कपिल के फैंस ने ट्विटर पर ही कमाल की सारी हेकड़ी निकल दी। कपिल के फैंस उन्हें जितना प्यार करते है उतना ही उनको ट्रोल करने वालो कि खबर भी रखते है।  कमाल तो ठहरे कमाल वो यही नहीं रुके।  अपने अगले ट्वीट में कमाल ने कपिल के साथ साथ जॉन अब्राहम कि हाल ही relaese  हुई फिल्म अटैक पर भी अटैक कर दिया। 
1648901297 krk retires from reviewing films after john abrahams attack 001
उन्होंने ट्विटर पर लिखा  ‘आज कपिल शर्मा के बर्थडे पर जॉन अब्राहम ने कहा- कपिल शर्मा के शो पर फिल्म प्रमोट करने से, कोई फिल्म नहीं देखता। जॉन भाई, आपने पहली बार जिंदगी में सच कहा है।’ इसके बाद तो कपिल और जॉन दोनों के फैंस ने मिलकर उनकी जमकर क्लास लगा दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।