Gauri Khan के जन्मदिन पर सुहाना ने पोस्ट की Shahrukh संग मां की थ्रो-बैक तस्वीर, फैंस लुटा रहे प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gauri Khan के जन्मदिन पर सुहाना ने पोस्ट की Shahrukh संग मां की थ्रो-बैक तस्वीर, फैंस लुटा रहे प्यार

कल सुहाना की मॉम यानि की गौरी खान का जन्मदिन था। इस खास मौके पर सुहाना ने अपने

सुहाना खान इन दिनों खूब सुर्खियों
में हैं। सुहाना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहती हैं।
कल सुहाना की मॉम
यानि की गौरी खान का जन्मदिन था। इस खास मौके पर सुहाना ने अपने मॉम को सोशल
मीडिया पर विश किया। बता दें कि गौरी खान ने कल अपना 52वां जन्मदिन मनाया है। गौरी
खान फिल्म प्रोड्यूसर के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। इस खास मौके पर कई
बॉलीवुड सेलेब्स ने गौरी को बधाई दी।

1665299284 gauri khan

किंग खान की वाइफ गौरी
खान ने कल अपना 52वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान गौरी को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई
दी। लेकिन सुहाना खान की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल सुहाना
ने गौरी और शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर को पोस्ट करते हुए अपनी मां को बर्थ-डे विश
किया है।

1665299321 suhanakhan41589203755

पोस्ट तस्वीर ब्लैक और
व्हाइट में है, जिसमें शाहरुख खान रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। तस्वीर में शाहरुख
और गौरी एक हैमॉक पर एक दूसरे की बांहों में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं। फैंस
किंग खान और गौरी की इस थ्रो-बैक तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सुहाना ने तस्वीर
के साथ कैप्शन में व्‍हाइट हार्ट इमोजी भी पोस्‍ट की है।

बता दें कि तस्वीर किसी
फोटोशूट का हिस्सा लग रही है। दोनों तस्वीर में कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं।
शाहरुख को हैमॉक्‍स बहुत पसंद है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए किगं खान ने गौरी
पर उनका एक हैमॉक चुराने का इल्जाम लगाया था। उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ मल्‍होत्रा
का घर सजाने के लिए गौरी ने उनका हैमॉक को चुरा लिया था। लेकिन बातों से जाहिर है
कि ये मजाक में कही बात होगी।

1665299381 gauri khan (1)

वहीं, गौरी की बात करे तो
वो एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर है। इसके साथ ही वो तीन बच्चों की मां और हाउसवाइफ
भी हैं। गौरी के जानने वाले उन्हें मल्‍टी-टैलेंटेड बताते है। फैंस को गौरी शाहरुख
के साथ परफेक्ट लगती है। दोनों की तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस जमकर प्यार लुटाते
हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।