Diljit Dosanjh के फिल्म No Entry 2 छोड़ने पर डायरेक्टर Anees Bazmee बोले: मैं बस खुश हूं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh के फिल्म No Entry 2 छोड़ने पर डायरेक्टर Anees Bazmee बोले: मैं बस खुश हूं…

दिलजीत के फिल्म छोड़ने पर अनीस बोले, ‘मैं बिलकुल भी परेशान नहीं’

दिलजीत दोसांझ के फिल्म ‘नो एंट्री 2’ से हटने पर निर्देशक अनीस बज्मी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म बन रही है और वह खुश हैं। बज्मी ने यह भी स्पष्ट किया कि दिलजीत के फिल्म छोड़ने से उनके रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

दिलजीत दोसांझ इन दिनों न केवल अपने म्यूजिक और फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, बल्कि हाल ही में एक ऐसी बात सामने आई है जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। बता दें, दिलजीत ने बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बन रही मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री 2’ से खुद को अलग कर लिया है। इस फिल्म में दिलजीत, वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ नजर आने वाले थे, लेकिन अब वह इस फिल्म से अलग हो चुके हैं। वहीं अब इस पूरे मामले पर फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने चुप्पी तोड़ी है।

Anees Bazmee - Diljit Dosanjh

“मैं बिलकुल भी परेशान नहीं”

एक इंटरव्यू के दौरान अनीस बज्मी ने दिलजीत दोसांझ के फिल्म छोड़ने पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ किया कि दिलजीत के बाहर होने से वह बिलकुल भी परेशान नहीं हैं। अनीस ने कहा, “मैं बिलकुल भी परेशान नहीं हूं और इस बात से खुश हूं कि फिल्म बन रही है। जो ऊपर वाला चाहता है, वही होता है। मैं हमेशा ईमानदारी से काम करता हूं और बाकी चीजें भगवान पर छोड़ देता हूं।”

Anees Bazmee - Diljit Dosanjh

क्या दिलजीत नहीं थे पहली पसंद

अनीस बज्मी ने यह भी बताया कि वह हमेशा उन्हीं एक्टर्स के साथ काम नहीं करते जो उनकी पहली पसंद होते हैं। उन्होंने एक्साम्प्ल देते हुए कहा, “‘भूल भुलैया 3’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में मैंने कई ऐसे एक्टर्स के साथ भी काम किया है जो मेरी दूसरी या तीसरी पसंद रहे हैं। लेकिन जब फिल्में रिलीज़ हुईं तो दर्शकों ने उन्हें खुले दिल से अपनाया और सराहा भी।”

Anees Bazmee - Diljit Dosanjh

आखिर बार क्या हुई बात

दिलजीत के फिल्म से हटने की असली वजह क्या थी, इस पर अनीस बज्मी ने बताया कि दोनों की आखिरी मुलाकात करीब 10 मिनट की थी, जिसमें बोनी कपूर भी मौजूद थे। उस दौरान फिल्म की तारीखों को लेकर चर्चा हुई थी। अनीस ने कहा, “ये एक बड़ी फिल्म है, इसलिए जो भी हलचल होती है, वो खबर बन जाती है। मैं ऐसी चीज़ों से परेशान नहीं होता और सफाई देने में विश्वास नहीं रखता।”

Anees Bazmee - Diljit Dosanjh

Dipika Kakar की आज होगी स्टेज 2 कैंसर की Surgery, पति Shoaib Ibrahim ने फैंस से मांगी दुआएं

निर्देशक ने स्पष्ट किया कि दिलजीत दोसांझ के फिल्म से अलग होने से उनके रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह दिलजीत का बहुत सम्मान करते हैं और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है।

Anees Bazmee - Diljit Dosanjh

पहली मुलाकात को किया याद

अनीस ने दिलजीत के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, “जब मैं उन्हें फिल्म की कहानी सुनाने गया था, तब हमारी मुलाकात लगभग 20 मिनट की थी। उन्होंने स्क्रिप्ट सुने बिना ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी। वह बेहद सरल और जमीन से जुड़े इंसान हैं।” इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि अनीस बज्मी दिलजीत दोसांझ के फिल्म से हटने से निराश नहीं हैं और उन्होंने रिश्तों को अहमियत दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘नो एंट्री 2’ की स्टारकास्ट में किसे शामिल किया जाता है और फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।