शादी के एक साल पूरे होने पर Sonakshi Sinha ने शेयर किया खास पोस्ट, कहा : सबसे अच्छे ससुराल वाले..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के एक साल पूरे होने पर Sonakshi Sinha ने शेयर किया खास पोस्ट, कहा : सबसे अच्छे ससुराल वाले…”

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को हुआ एक साल

सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की शादी को सोमवार को एक साल पूरा हो गया। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले, पहले तो मुझे यह लड़का दिया… फिर ढेर सारा प्यार दिया।”

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की शादी को सोमवार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर सोनाक्षी ने कहा कि उनके ससुराल वाले दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं। वे उन्हें खूब प्यार करते हैं और हर वक्त उनका साथ देते हैं।

सोनाक्षी ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सभी सालगिरह का जश्न मनाते दिख रहे हैं। तस्वीर में जहीर इकबाल बैठे हुए हैं और उनके चारों तरफ पिंक, सिल्वर और वाइट कलर के गुब्बारे लगे हुए हैं। उन गुब्बारों पर लिखा है, ‘वी लव यू’।

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले, पहले तो मुझे यह लड़का दिया… फिर ढेर सारा प्यार दिया।” सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून को मुंबई में हुई। उनकी पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने रखी थी। दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर, दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ ही की थी।

Laughter Chefs Season 2 का जानें कौन बना Winner और किसके हाथ लगी मायूसी?

सोनाक्षी ने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से की थी, तो जहीर ने भी पहला फिल्मी कदम सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से रखा था। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी से पहले एक साल तक साथ में भी रहे।

Sonakshi Sinha

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्‍हा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को निकी भगनानी और विक्की भगनानी मिलकर बना रहे हैं। ‘निकिता रॉय’ फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शुरुआत में यह फिल्म 30 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज की तारीख बदलकर 27 जून कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।