शो से निकाले जाने पर बोले पारस कलनावत, ‘अनुपमा से मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो से निकाले जाने पर बोले पारस कलनावत, ‘अनुपमा से मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी’

टीवी के सुपरहिट शो से बिना बताए निकाले जाने पर एक्टर पारस ने एक मीडिया हाउस से बात

टेलीविजन का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों खूब चर्चे में बना हुआ है। लेकिन इस
बार अनुपमा की चर्चे में होने की वजह कुछ औऱ ही है। दरअसल शो के मेकर्स ने अनुपमा
के छोटे बेटे समर का रोल प्ले कर रहे एक्टर पारस कलनावत को शो से बाहर का रास्ता
दिखा दिया है। टीवी के सुपरहिट शो से बिना बताए निकाले जाने पर एक्टर पारस ने एक
मीडिया हाउस से बात की है। पारस शो से निकाले जाने पर उदास नहीं है बल्कि उन्होंने
कहा है कि उन्हें चैनल के इस फैसले से जरा सी भी परेशानी नहीं हुई।

Exclusive! Paras Kalnawat on being out of Anupamaa: My character was not  growing & I did not want to be reduced to a family member in the background  - Times of India

टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा
से एक्टर पारस कलनावत को पहचान मिली। घर-घर में लोग एक्टर को समर के रोल से जानते
है। लेकिन अब लोगों को पारस इस शो में दिखाई नहीं देंगे। लेकिन अब पारस ने खुद ही
शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। पारस जल्द ही कलर्स के डांस रियालिटी शो झलक दिखला
जा में नजर आने वाले है। जैसे ही इस बात की जानकारी अनुपमा के मेकर्स को लगी
उन्होंने पारस को बिना बताए ही
कॉन्ट्रैक्ट
टर्मिनेट कर दिया। एक्टर ने अब इश मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे शो
में बने रहना क्या फायदा जहां 18 पन्नों की स्क्रिप्ट में उनके लिए एक डायलॉग नहीं
होता। वो सिर्फ बैकग्राउंड में खड़े रहते हैं।

Exclusive! Paras Kalnawat on being out of Anupamaa: My character was not  growing & I did not want to be reduced to a family member in the background  - Times of India

एक मीडिया हाउस
को दिए इंटरव्यू में पारस ने बताया कि मैं इस सबको बहुत ही पॉजिटिव तरीके से ले
रहा हूं
, मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं क्योंकि ये मेरा फैसला था।
मैंने दूसरे चैनल का शो साइन किया है तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। इस शो
मेरे किरदार की बिल्कुल ग्रोथ नहीं हो रही थी। मैं एक अभिनेता और डांसर के रूप में
खुद की पहचान बनाना चाहता हूं। इसलिए मैं झलक दिखला जा सीजन 10 का हिस्सा बना हूं।
स्टार प्लस
, कर्लस चैनल को अपने कॉम्पटिटर के तौर पर देखता
है। इसलिए चैनल ने मुझे टर्मिनेट किया है। मैं शो मेकर राजन शाही की इज्जत करता
हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया। लेकिन एक साल से ज्यादा वक्त गुजर गया और मुझे
अनुपमा शो में कुछ भी करने का मौका नहीं मिला था।

Anupama: Paras Kalnawat aka Samar removed from the show as he joins Jhalak  Dikhla Jaa as a Contestant

पारस ने बताया कि
मैं एक ऐसे शो का हिस्सा था जिसमें 18 पेज लंबे सीन होते हैं और मैं बैकग्राउंड
में खड़ा रहता हूं
, मेरे पास डायलॉग्स भी नहीं होते। शो में समर
यानि मेरे किरदार की ग्रोथ पूरी तरह रोक दी गई थी। मैंने उनसे यह बात पहले भी कही
थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। तो मैंने डांस रिऐलिटी शो चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।