OMG ! निया शर्मा को इतना बडा आफर, BIGG BOSS 11 में होगी एंटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG ! निया शर्मा को इतना बडा आफर, BIGG BOSS 11 में होगी एंटी

NULL

नई दिल्ली: टीवी के मशहूर और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11 का आगाज जल्द ही होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, निया ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया था।

 

Madrid-All in a day!!! coz tmrw we go back to the bay!!??

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया है कि ‘बिग बॉस’ के निर्माताओं ने एक बार फिर निया शर्मा को शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया है। साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि निया को शो में शामिल होने पर 2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम फीस के तौर दी जाएगी।

#khatronkekhiladi8 promotions!!!! @ajaypatilphotography you’re a keeper✌️☺️.!! #22nd july.. sat-sun9pm

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

बता दें कि निया शर्मा इन दिनों कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का हिस्सा हैं। इस शो में निया शर्मा की दमदार परफॉर्मेंस को देखते हुए ‘बिग बॉस’ के निर्माता चाहते हैं कि निया कंटेस्टेंट के तौर पर सीजन 11 में शामिल हों।

 

A body full of bruises..but barely any that hurts only coz u took them with pleasure? #kkk8

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

रिपोर्ट में शो के हवाले से बताया गया है कि निया शर्मा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ जो परफॉर्मेंस दी है। उसी की वजह से निया शर्मा को निर्माताओं ने फीस के तौर पर इतनी बड़ी रकम के साथ अप्रोच किया है।

रिपोर्ट में आगे दावा किया है कि शो से जुड़े सोर्स ने उन्हें जानकारी दी है कि निर्माताओं की अप्रोच पर निया शर्मा के रिस्पांस पॉजिटिव रहा है।अगर निया शर्मा इस शो का हिस्सा बनती हैं तो वह अब तक शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलिब्रिटीज में से एक होंगी।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निया शर्मा ने छोटे पर्दे पर अपने करियर का आगाज ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से किया था। निया शर्मा को छोटे पर्दे पर पहचान जी टीवी के मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ से मिली। इसके अलावा निया शर्मा को पिछले साल एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला के खिताब के साथ भी नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।