OMG 2 से Akshay Kumar का बॉलीवुड में हो सकता है जबरदस्त कमबैक? जानिए ये 5 वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG 2 से Akshay Kumar का बॉलीवुड में हो सकता है जबरदस्त कमबैक? जानिए ये 5 वजह

अब अक्षय कुमार जल्द ही इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में आने वाले है और अक्षय कुमार और

पिछले कई सालों से अक्षय कुमार की फिल्मे लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप जा रही है ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस उनके एक बेहद ही अच्छे कमबैक की उम्मीद कर रहे है। वही हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसको लेकर वो ट्रॉल्लिंग का शिकार हुए। दरअसल बीते दिनों पहले अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 का टीज़र रिलीज़ हुआ है इस टीज़र में भोलेनाथ का अभिषेक रेल के पानी से किया गया, जिसके कारण ये फिल्म ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई है।
1690193160 329073411 928848971619256 1494114830187345947 n
बता दे, इस फिल्म में अक्षय के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे है इसी के साथ एक्टर से लोग एक अच्छे कमबैक के साथ आने की उम्मीद कर रहे थे वही इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट भी लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म के इस सीन के कारण इस फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद सेंसर बोर्ड के पास इस फिल्म को मंजूरी के लिए भेजा गया। 
1690193200 357440971 191969040203850 3256123802775154639 n
बता दे, अब अक्षय कुमार जल्द ही इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में आने वाले है और अक्षय कुमार और उनके सभी फैंस की नजरे इस फिल्म में टिकी हुई है। वही ये फिल्म अब ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ रही है। अगर अब इस सब मैं आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि आपको अक्षय कुमार की फिल्म देखनी चाहिए या नहीं, या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस होगी या नहीं। इन सब से हटकर हम आपको बताएँगे अक्षय कुमार कि OMG-2 के सक्सेस होने के ये बड़े 5 कारण। 
1690193217 357381194 153954497698065 8699837199986925408 n
1- OMG-2 की सक्सेस का एक बाड़ा कारण ये भी हो सकता है कि इसके पहले पार्ट को लोगो ने काफी पसंद किया था, फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट था जिसके बाद लोगो को इसके सेकंड पार्ट को देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है। इसी के साथ मेकर्स ने इस बात का खास ख्याल रखा होगा कि इसका अलगा पार्ट जरूर पसंद आये।
2- बेशक अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज़ के पहले से ही कंट्रोवर्सी का शिकार हो गयी है लेकिन इन सब से हटकर फिल्म को लेकर इसका बज भी लोगों के बीच काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से लोग इस फिल्म को एक बार और जरूर देखना पसंद करेंगे।
3-   जब भी फिल्म थिएटर में रिलीज़ होती है उससे पहले फिल्म के टीज़र से लोग काफी अट्रैक्ट होते हुए दिखाई देते है यही कारण है कि OMG-2 के सेकंड पार्ट में इस बार मेकर्स ने अलग करैक्टर ऐड किये है, जिससे इस फिल्म को देखने का उत्साह लोगों के बीच और बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कहानी और करैक्टर नए होने से अक्षय कुमार की ये फिल्म सक्सेस हो सकती है।
4-  खबरों के मुताबिक आपको बता दे, इस बार इस फिल्म में सोशल मुद्दे को हाईलाइट किया गया है, जिसमे स्कूल में पढ़ रहे एक लड़के को गे दिखाया जाता है, वो इतना बुली होता है कि जान लेने पर उतारू हो जाता है।   
5-  वही फिल्म की कास्ट की बात करे तो इस फिल्म के दूसरे पार्ट में इस बार पंकज त्रिपाठी को देखा जा रहा है जोकि बॉलीवुड के एक काफी चर्चित एक्टर है। अक्षय और पंकज की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे है वही इससे पहले OMG के फर्स्ट पार्ट में प्रवेश रावल और अक्षय की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।