फिल्म OMG-2 के सपोर्ट में उतरे सदगुरु, बाबा ने दिया UAE में फिल्म को मिले सर्टिफिकेट पर रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म OMG-2 के सपोर्ट में उतरे सदगुरु, बाबा ने दिया UAE में फिल्म को मिले सर्टिफिकेट पर रिएक्शन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों खूब लाइम लाइट में बने हुए

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों खूब लाइम लाइट में बने हुए है एक्टर की फिल्म OMG-2 भी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है इसी के साथ एक्टर की इस फिल्म के चर्चे हर जगह होते नजर आ रहे है।बता दे, कंट्रोवर्सी में चल रही इस फिल्म को लेकर अब हाल ही में खबरें सामने आई है कि यूएई ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर 12A सर्टिफिकेट को पास किया है ऐसे में इसपर अब सद्गुरु ने अपना रिएक्शन दिया है।
1691569146 317374565 183563284334619 4896837957846348873 n
सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर के ट्वीट किया है जिसमे वो 12A सर्टिफिकेट के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए है सद्गुरु ने इस ट्वीट में लिखा- A सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल करना चाहिए इसी के साथ ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और उस इंसान के बारे में उनकी जरूरतों की जिम्मेदारी सही तरीके से बताना ये एक राष्टीय के निर्माण में सहयोग करेगा जिसमे लोग पूरी तरह से निष्पक्ष होंगे।
1691569055 0698619235b02b8aaa3a70e1bea0224e1691565828254355 original
बता दे, अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।इसी के सथ बीते कुछ दिनों पहले इस फिल्म को लेकर काफी मतभेद छिड़ा था।वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे,कि अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का ऑफिशल ट्रेलर फाइनली कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हो गया है इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।इसी के साथ फिल्म को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी को देखते हुए फैन इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए और उत्साहित हो गए है।
1691569155 357440971 191969040203850 3256123802775154639 n
बता दे, इस ट्रेलर में सनातन धर्म को लेकर कई ऐसे उपदेश भरे डायलाग है जिनपर सिनेमाघरों में तालियां बजने की उम्मीद है।सामने आए इस ट्रेलर से इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग काफी पसंद करेंगे। इसी के साथ ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।साथ ही अब सद्गुरु के रिएक्शन के बाद फिल्म निर्माताओं और एक्टर की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
1691569165 318309982 827719568447311 119743172351217916 n
बता दे, इस फिल्म में अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है।वही फिल्म में भक्त बने पंकज त्रिपाठी मुदगल के किरदार में दिखाई दे रहे है। मुदगल की भगवान के प्रति आस्था देखकर लोगों का रोम-रोम हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगा है।इसी के साथ फिल्म में यामी गौतम एक वकील के किरदार में दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।